extramarital affair : मैंने मेरी बेस्ट फ्रेंड के पापा के साथ बनाए संबंध, अब फंस गई मुसीबत में
extramarital affair : कई बार ऐसे रिश्ते बन जाते हैं जिन्हें चाहकर भी किसी को नहीं बताया जा सकता है। जवान उम्र में अक्सर ये गलती हो जाती है और फिर इसके बुरे परिणाम निकलते हैं। छोटी उम्र की लड़की अक्सर बड़ी उम्र के व्यक्ति की ओर आकर्षित हो जाती है। इसके पीछे अनेक कारण हैं।
HR BREAKING NEWS (extramarital affair)। मेरा नाम हिमांशी है। मेरी उम्र 21 साल है। मैं कॉलेज में पढ़ती हूं। मेरी एक बेस्टफ्रेंड है जिसका नाम अकांक्षा है। हमारी दोस्त कॉलेज में ही हुई थी। मैं अक्सर अकांक्षा के घर जाती हूं। अकांक्षा का एक छोटा भाई है और उसकी मां नहीं है। उसके पापा एक बिजनेसमैन है। दो महीने पहले मेरे साथ ऐसा हुआ कि अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए। दरसअल मैं जब मैं पहली बार अकांक्षा के घर गई तो मेरी मुलाकात उसके भाई और पापा से हुई।
ये भी देखें : My story: मैं मेरी साली की इस चीज को देखकर खो देता हूं कंट्रोल
पहली ही मुलाकात में आ गए पसंद
मुझे उसके पापा काफी हैंडसेम लगे। उनको देखकर कोई नहीं बता सकता कि उनकी इतनी उम्र है। इसलिए पहले तो मुझे नहीं लगा कि वो अकांक्षा के पापा है लेकिन जब उसने बताया तो मुझे यकीन हुआ। इसके बाद मेरी कई बार उसके पापा से मुलाकात हुई। मुझे उनका नेचर काफी अच्छा लगा और अंदर ही अंदर मैं उन्हें पसंद करने लगी। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे उन्हें बोलूं। फिर मैंने अकांक्षा के फोन से उनका नंबर लिया और उनके पास मैसेज भेजा।
ये भी देखें : Devar Bhabhi Affair : मैं बैड पर लेटी थी, देवर ने मेरे बैडरूम में आकर दरवाजा किया बंद
ऐसे शुरू हुआ हमारा रिश्ता
मैंने मेरी पहचान नहीं बताई। इसी तरह मैं कई दिन उनसे बात करती रही। हमारे बीच रोमांस जैसी भी बातें होने लगी। फिर मैंने उन्हें एक दिन सच्चाई बता दी। इस पर वो एकदम हैरान रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम झूठ बोल रही हो। उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया। अगले दिन मैं अकांक्षा के साथ ही उसके घर चली गई और मैंने मेरे घर पर फोन कर बोल दिया कि मैं रात को अकांक्षा के पास ही रूकी हूं। रात को 11 बजे उसके पापा का मैसेज आया और मुझे अपने रूम में बुलाया। उस समय अकांक्षा सो चुकी थी। फिर मैंने धीरे से गेट खोला और उसके पापा के रूम में चली गई।
ये भी देखें : Devar Bhabhi Affair : मैं बैड पर लेटी थी, देवर ने मेरे बैडरूम में आकर दरवाजा किया बंद
जाते ही उन्होंने मुझसे कहा कि तुमने मुझे पहले सच्चाई क्यों नहीं बताई। मैंने उनसे कहा कि मैं मेरे दिल की बात आपको नहीं बोल पा रही थी इसलिए मैंने ऐसे बात शुरू की। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें पसंद करती हूं। उनके साथ पहले ही मेरी रोमांस जैसी बातें हो चुकी थी तो वो भी कुछ नहीं बोल पाए। मैंने उनके पास जाकर उन्हें किस किया। इसके बाद उन्होंने मुझे अपनी बाहों में उठा लिया और साइड में रखे सोफे पर लेटा दिया। वो मेरे साथ रोमांस करने लगे। मैं भी उनके साथ रोमांस को तरस रही थी।
हम दोनों वहीं संबंध भी बनाए। इसके बाद चार पांच बार और भी हमारे बीच संबंध बने। लेकिन अब वो मुझसे दूर होना चाहते हैं और मुझे समझ नहीं आ रही मुझे क्या करना चाहिए।
आपको करना होगा ये काम
रिलेशनशीप एक्सपर्ट नंदिनी का कहना है कि अक्सर इस उम्र में लड़कियां बड़ी उम्र के मर्दों के प्रति आकर्षित हो जाती हैं। क्योंकि वो दिखने में भी मैच्योर होते हैं और खुद डिसिजन मेकर होते हैं। उनकी मैच्योरिटी लड़कियों को आकर्षित कर देती है। आपके साथ भी यही हुआ है लेकिन जैसा कि अपने बताया कि आपने उनसे संबंध बनाए हैं और अब वो आपसे दूर होना चाहते हैं तो मैं आपको कहना चाहूंगी की ये रिश्ता आपका गलत है। आपसे गलती हुई है।
आपको खुद उनसे दूरी बनानी चाहिए क्योंकि उनके साथ आपका कोई भविष्य नहीं है और दूसरा वो आपकी बेस्टफ्रेंड के पापा हैं। ऐसे में जब आपकी फ्रेंड का पता लगेगा तो स्थिति और खराब हो जाएगी। आपको ये सब छोड़कर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए।