एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगी सुविधाएं, बनाए जाएंगे पार्किंग हब, NHAI के टेंडर हुए जारी
HR Breaking News (expressway updates) देशभर में आवागमन को सुगम बनाने के लिए कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब एक्सप्रेसवे (expressway updates ) के निर्माण के साथ ही एक्सप्रेसवे पर सुविधाओं को बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। हाल ही में NHAI की ओर से एक्सप्रेसवे पर अन्य सुविधाओं के साथ पार्किंग हब बनाने को लेकर टेंडर जारी किए गए हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी कौन सी सुविधाएं
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का काम पूरा होने को है और अब NHAI ने दूसरी सुविधाओं पर कार्य तेज कर दिया है। अब इस एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्से पर तीन पार्किंग हब को बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। NHAI की ओर से एक्सप्रेसवे पर इन हब के लिए टेंडर जारी किए हैं। इन सुविधाओं में EV चार्जिंग स्टेशन, रेस्टोरेंट और टॉयलेट जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।
कब होगा एक्सप्रेसवे का औपचारिक उद्घाटन
NHAI अधिकारियों का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का काम पूरा होते ही औपचारिक उद्घाटन फरवरी में हो सकता है। इस वजह से रेस्ट एरिया और पार्किंग हब पर काम की शुरुआत हो गई है। दिल्ली में निर्मित तीन पार्किंग हब के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि यह पूरा प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (Public-Private Partnership) मॉडल पर बेसड होगा। बता दें कि ये प्रस्तावित पार्किंग एरिया जिन इलाके में होंगे। इन एरिया में अक्षरधाम और लोनी बॉर्डर के बीच, ललिता पार्क, गीता कॉलोनी और गांधी नगर का नाम शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक इन इलाकों में काफी कमर्शियल एक्टिविटी होती है, इस वजह से यहां पर पार्किंग हब एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम को कम करने में मदद मिलेगी।
डिजिटल सिस्टम से कंट्रोल होगी एंट्री ओर एग्जिट
NHAI अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर ये पार्किंग हब (Parking hubs on expressways) आधुनिक टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से लैस होने वाले हैं। इस एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट एक डिजिटल सिस्टम से कंट्रोल की जाएगी और ड्राइवरों को कैशलेस पेमेंट के विकल्प का भी फायदा मिलेगा। CCTV कैमरों और एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटे नजर रखी जाएगी।इतना ही नहीं पार्किंग की उपलब्धता के बारे सूचना देने के लिए स्मार्ट डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाने हैं, जिससे ड्राइवरों को जगह कहां खाली है, इस बारे में पता चल जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन
जानकारी के लिए बता दें कि इन पार्किंग हब (parking hub Service) पर यात्रियों और स्थानीय निवासियों की सुविधा पर गौर करते हुए कई सुविधाएं दी जाएंगी। इन सुविधाओं पर गौर करें तो साफ-सुथरे टॉयलेट, पीने के पानी की सुविधा, छायादार बैठने की जगह, फूड कियोस्क और ATM आदि सुविधाएं होंगी। सिर्फ इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ई-चार्जिंग स्टेशन (E-charging station) भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी के लिए एक फर्स्ट-एड रूम भी मौजुद होगा और गाड़ी में कोई तकनीकी दिक्कत आती है या फिर हवा भरने आदि की सुविधाएं भी दी जाएंगी। पार्किंग हब के निर्माण से गाड़ियां पार्क करना आसान हो जाएगा और इससे बिजनेस एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।
