UP के 54 गांवों के किसानों पर बरसेगा पैसा, नए एक्सप्रेसवे से इन इलाकों को होगा फायदा
UP Expressway : उत्तर प्रदेश में कई नए एक्सप्रेसवे का निर्माण करवाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य इस समय प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर है। अब उत्तर प्रदेश में एक और नए एक्सप्रेसवे (UP new expressway) का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण करने पर 54 गांवों के किसानों पर पैसा बरसेगा। आइये जानते हैं किन इलाकों से होकर गुजरेगा यह नया एक्सप्रेसवे।
HR Breaking News : (UP News) उत्तर प्रदेश अब देश के ऐसे राज्यों में शुमार हो चुका है, जहां पर सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे (UP expressway news) हैं। अब सरकार की एक और नया एक्सप्रेसवे बनाए जाने की योजना है। यह कई जिलों के 54 गावों से होकर गुजरेगा, इस कारण यहां के भू मालिक किसानों पर पैसों की बरसात हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे (UP expressway latest news) को बनाने के लिए तमाम प्रक्रियाओं को शुरू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर सहित 54 गांवों के किसानों की किस्मत खुलने वाली है। यहां से नया एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) गुजरेगा, इस कारण जमीन के रेट बढ़ेंगे और अधिक मुआवजा राशि मिलने पर किसानों की मौज हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे (UP expressway) के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर जिले के 9 गांवों में जमीन अधिग्रहण करने के लिए यूपीडा (UPEIDA) अब तैयारी कर रहा है।
बदल जाएगी राज्य की आर्थिक नीति
उत्तर प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अब पूरी तरह से बदलने वाला है। इसके लिए कई नए प्रोजेक्ट्स (UP expressway projects) पर काम चल रहा है, इससे प्रदेश की यातायात व्यवस्था बेहतर होने के साथ ही राज्य की आर्थिक नीति में भी अहम बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश (UP news) के दो जिलों के बीच अब जल्द ही नया लिंक एक्सप्रेसवे प्रदेश के हाई स्पीड रोड मिशन में अहम भूमिका निभाएगा। यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से कनेक्ट होगा।
इन गांवों से गुजरेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश का यह नया लिंक एक्सप्रेस वे (new link expressway in UP) बुलंदशहर जिले के 45 और गौतमबुद्ध नगर जिले के 9 गांवों से होकर गुजरेगा। इन कुल 54 गांवों में से 13 गांव तो अकेले खुर्जा तहसील में हैं। प्रशासन पहले नौ गांवों में जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण (land acquisition rules) की प्रक्रिया शुरू करेगा।
4 हजार करोड़ से बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt) की ओर से इस लिंक एक्सप्रेसवे पर जमीन अधिग्रहण आदि की प्रक्रिया सहित 4000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 120 मीटर चौड़े इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP link expressway news) को बनाते समय जाम लगने की समस्या को भी ध्यान में रखा जाएगा ताकि वाहन चालकों को यह परेशानी न आए।
यह भी है सरकार की योजना
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi sarkar) की योजना है कि गंगा एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाए। साथ ही सरकार का प्लान है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाए। मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे अगले चरण में बलिया और हरिद्वार से जोड़ा जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ने का रास्ता साफ
गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से जोड़ने के लिए यमुना प्राधिकरण ने यूपीडा को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देकर इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की अनुमति दे दी है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) अब गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने का कार्य जल्द आगे बढ़ाएगा।
कहां से शुरू होकर कहां खत्म होगा नया लिंक एक्सप्रेसवे
बुलंदशहर से करीब 45 किलोमीटर दूर गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के सियाना क्षेत्र से शुरू होने वाला यह नया लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway in UP) फिल्म सिटी से आगे 25 किलोमीटर की दूरी पर खत्म होगा।
देश में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को मिलेगा फायदा
उत्तर में बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर (Bulandshahr to Gautam Buddha Nagar link road) जिलों के गांवों से निकलने वाला लिंक एक्सप्रेसवे जैसे ही बनकर तैयार हो जाएगा तो नोएडा एयरपोर्ट पर उतरने वाले कार्गो प्लेन के माल को हाई स्पीड से देशभर में कहीं भी ले जाना आसान हो जाएगा। इस ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (new Greenfield Link Expressway) की लंबाई करीब 75 किलोमीटर होगी।
