Fastag Annual Pass : 3 हजार वाला पास इन टोल्स पर होगा वैलिड, यहां नहीं होगा लागू, देखिए लिस्ट
FASTag Rules : जब भी कोई वाहनचालक राष्ट्रीय राजमार्ग को क्रॉस करता है तो उनको टोल का भुगतान करना पड़ता है। हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री (Transport Minister)की ओर से इन टोल्स को पार करने के लिए 3000 रुपये में एक साल के लिए टोल पास लाने की घोषणा की गई है, लेकिन बता दें कि 3 हजार वाले ये सालाना पास हर टोल्स में वैलिड नहीं रहने वाले हैं। आइए खबर में जानते हैं कि ये पास कहा वैलिड रहने वाले हैं।

HR Breaking News (Fastag Annual Pass) अगर साल भर का टोल पास बनवा लिया जाए तो इसके बाद वाहनचालकों को पूरे साल टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं है। अब हाल ही में 3000 रुपये में एक साल के लिए टोल पास (Toll Annual Pass Rules) बनाने की योजना को लेकर ऐलान किया है। इस पास के जरिए आप नेशनल एक्सप्रेस को भी मुफ्त में पार कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि ये नया टोल पास कहां-कहां चलने वाला है।
एक साल में कितने टोल नाकों में हो सकती है फ्री एंट्री
वैसे तो इस योजना के तहत वाहनचालक एक साल में 200 टोल नाकों से ही फ्री में गुजर सकते हैं। हां, लेकिन अभी यह योजना सिर्फ NHAI और NE के टोल प्लाजा पर ही लागू होगा।
इसके अलावा स्टेट हाईवे के अंतर्गत जो टोल बूथ आते हैं, वहां पर यह नया पास (Fastag Annual Pass ) नहीं चलेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर देश में कितने टोल प्लाजा हैं, जो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत आते हैं।
देश में नेशनल हाईवे के कूल टोल प्लाजा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) के टोल इर्न्फोमेशन सिस्टम के रिकॉर्ड पर गौर करें तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश में कुल 1057 NHAI टोल मौजुद हैं। यानी की इन सभी टोल पर आपका 3000 रुपये वाला पास मान्य होगा।
इसमें तकरीबन 78 टोल तो आंध्र प्रदेश में ही मौजुद हैं। वहीं, बिहार में नेशनल हाईवे (National Highway in Bihar) के कूल 33 टोल हैं जबकि यूपी में 123 टोल प्लाजा मौजूद हैं। अगर आपके मन में यह विचार आया है कि नया पास बनवाना घाटे का सौदा हो सकता है तो आप गलत सोच रहे हैं।
प्रमुख राज्यों में कहां कितने टोल
राज्य टोल प्लाजा
- राजस्थान 142
- उत्तर प्रदेश 123
- बिहार 33
- पंजाब 36
- चंडीगढ़ 01
- दिल्ली 11
- उत्तराखंड 58
- हिमाचल 05
- हरियाणा 56
- महाराष्ट्र 87
- मध्य प्रदेश 97
- छत्तीसगढ़ 25
- झारखंड 17
- उत्तराखंड 11
कैसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में टोल बूथ
देश में किन राज्यों में कूल कितने टोल (How To Search Toll Booth) हैं, आप सफर करने से पहले ही उनका पता लगा सकते हैं। जैसे कि मान लों कि आपको दिल्ली से राजस्थान ट्रेवल करना है तो आप लिस्ट में यह चेक कर सकते हैं कि तीनों राज्यों में कहां-कहां और कितने टोल मौजुद हैं।
अगर आप यह चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले NHAI के ऑफिशियल पोर्टल tis.nhai.gov।in पर विजिट करें। उसके बाद होम पेज के Toll Plazas के बटन को दबाए। यहां आपको At a Glance पर क्लिक करना होगा। जब आप ऐसा करेंगे तो आपके सामने सभी टोल प्लाजा की लिस्ट (List of toll plazas) खुल जाएगी। उसके बाद आप जिस राज्य के टोल की जानकारी चाहते हैं, वो चेक कर सकते हैं।
दो स्टेशन के बीच कैसे पता चलेगा टोल बूथ का
अगर आप दो स्टेशन के बीच टोल बूथ (Toll Booth) का पता करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल के Toll Plazas पर क्लिक करें, जहां आपको On Map पर क्लिक करना होगा। उसके बाद वहां दो स्टेशन के बीच टोल बूथ पर जाएं (Toll Plaza Between Two Stations) और आप जहां से यात्रा शुरू करना चाहते हैं और खत्म करना चाहते हैं तो उसे फिल करें। उसके बाद किस वाहन से जाना चाहते हैं, उसे चुनें, जैसे कार/जीप/वैन का चुनाव करें। आप जैसे हीसर्च पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दोनों स्थानों के बीच लिस्ट खुल जाएगी
जानिए कितने हैं देश के कूल नेशनल एक्सप्रेसवे
अभी फिलहाल में देश में 11 नेशनल एक्सप्रेसवे (National Expressway) मौजुद हैं। जिनमे से 8 पूरी तरह से संचालित हैं जबकि बाकी 3 का निर्माण अभी चल रहा हैं। इन सभी एक्सप्रेसवे पर आपको अलग से टोल देने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि इन एक्सप्रेसवे में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ल-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway), दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, अवध एक्सप्रेसवे, बंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे आदि को शामिल किया गया है।
क्या यमुना एक्सप्रेसवे पर भी लगेगा टोल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)नेशनल हाईवे नहीं है। यह हाईवे यूपी सरकार के अंतर्गत आता है। इस वजह से यहां आपका 3000 रुपये वाला पास मान्य नहीं होगा। यानी की अगर आप दिल्ली से आगरा ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको अपने फास्टैग से अलग से टोल का भुगतान करना होगा।