home page

FASTAG New Rule : फास्टैग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव, NHAI ने जारी की गाइडलाइन

FASTAG New Rule : फास्टैग ने हाईवे यात्रा को काफी सरल बना दिया है। अब आप सालाना इतने रुपये का रिचार्ज कराकर पूरे साल टोल प्लाजा (toll plaza) पर बिना रुके यात्रा कर सकते हैं। एनएचआई की ओर से जारी एक गाइडलाइन से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
FASTAG New Rule : फास्टैग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव, NHAI ने जारी की गाइडलाइन

HR Breaking News, Digital Desk- (FASTAG New Rule) फास्टैग ने हाईवे यात्रा को काफी सरल बना दिया है। अब आप सालाना 3000 रुपये का रिचार्ज कराकर पूरे साल टोल प्लाजा (toll plaza) पर बिना रुके यात्रा कर सकते हैं। हाल ही में एक नया नियम आया है: फास्टैग को अब वाहन के सामने वाले शीशे पर लगाना अनिवार्य होगा। हाथ में पकड़ा हुआ फास्टैग (fastag) काम नहीं करेगा।

यह नियम यात्रियों की सुविधा और टोल प्लाजा (toll plaza) पर सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है। चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी-

‘Loose’ फास्टैग होंगे ब्लैकलिस्ट-

अब से, गाड़ी की विंडस्क्रीन पर ठीक से चिपकाए गए FASTag ही मान्य होंगे। हाथ में पकड़े या ढीले रखे गए FASTag को अमान्य कर दिया जाएगा और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। यह कदम FASTag के गलत इस्तेमाल को रोकने और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

नहीं होगा किसी और टोल पर इस्तेमाल-

लेकिन इसके बाद और बड़ी समस्या है, अगर आपका फेस्टिकग ब्लैकलिस्ट कर दिया गया, तो वो किसी भी टोल प्लाजा पर नहीं चलेगा, या फिर आप उसका इस्तेमाल किसी और टोल पर नहीं कर सकेंगे। ऐसे में ड्राइवर (Driver) को या तो नकद में टोल देना होगा (जहां अनुमति है) या FASTag वाली लेन से वापस भेज दिया जाएगा।

इस नियम का मुख्य उद्देश्य क्या है?

कुछ लोग एक ही Fastag को अलग-अलग गाड़ियों में इस्तेमाल करके नियमों का गलत फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। टोल प्लाजा पर हाथ में पकड़े हुए या ढीले Fastag के कारण टोल लेन में देरी होती थी, जिससे लंबी कतारें लग जाती थीं। इन समस्याओं को हल करने के लिए, अब हर गाड़ी के लिए सिर्फ एक Fastag मान्य होगा। 

नए नियम क्या हैं?

- हर गाड़ी के लिए एक ही फास्टैग मान्य होगा।

- सभी फास्टैग यूजर्स (fastag users) को अपना KYC बैंक या ऐप के जरिए पूरा करना होगा।

- अगर कोई टैग 30 दिन से एक्टिव नहीं है या महीने में दो बार से ज्यादा गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है, तो वो ब्लैकलिस्ट (blacklist) हो सकता है।

अगर आपका टैग ब्लैकलिस्ट हो गया तो क्या करें?

- सबसे पहले अपने बैंक (bank) या ऐप से संपर्क करें जिसने फास्टैग (fastag) जारी किया है।

- टैग को अच्छे से शीशे पर चिपकाएं।

- अगर बैलेंस नहीं है तो रिचार्ज करें और KYC अधूरा है तो पूरा करें।

- फिर बैंक में रिक्वेस्ट डालें, टैग वेरिफाई होने के बाद फिर से एक्टिव हो सकता है।

News Hub