1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जानिये कब मिलेगा 18 महीने के बकाया DA एरियर का पैसा
DA arrears : नए साल में कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज पर गुड न्यूज आ रही है। पहले 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को मंजूरी की घोषणा होती है तो वहीं विशेषज्ञों के अनुसार एआईसीपीआई (AICPI) के महंगाई के आंकड़े आने के बाद जनवरी 2025 के डीए में भी 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी कन्फर्म हो चुकी है। इसी बीच 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 18 महीने के बकाया डीए एरियर (dearness allowance) का पैसा मिलने की भी आश जग गई है।

Hr Breaking News (18 months DA arrear) : सरकारी कर्मचारियों के बेहद काम की खबर आ रही है। 8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के 18 माह बकाया डीए एरियर (DA arrear latest update) को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है।
केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में लगातार मिल रही गुड न्यूज के बीच सरकार से एक और गुड न्यूज मिलने की आशा जग गई है। कर्मचारियों को बकाया महंगाई भत्ते (dearness allowance) पर सरकार से बड़ी उम्मीद है।
सरकार ने पहले दिया था ये जवाब
कोरोना के दौरान कर्मचारियों के 18 महीने के डीए एरियर (18 month DA arrears) को रोका गया था। इसको देश में आए आर्थिक संकटों से निपटने की एवज में रोका गया था। वहीं इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने साफ किया था कि बकाया डीए पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह सरकार की ओर से जारी करने की कोई प्लानिंग नहीं है।
बजट से कर्मचारियों को उम्मीद
सरकार ने भले ही पहले 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 month pending DA) को मना कर दिया है, लेकिन कर्मचारियों की उम्मीद अभी भी सरकार से है। जिस प्रकार से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नए साल में कर्मचारियों को धनाधन गुड न्यूज दी है, इसी प्रकार फरवरी में पेश होने वाले बजट में 18 माह के डीए (DA update) पर कर्मचारियों को फैसले की उम्मीद है। कर्मचारियों को मानना है कि 18 माह के बकाया डीए एरियर (DA arrear update) को बजट के बाद कर्मचारियों के खातों में भेजा जा सकता है।
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (Central Employees DA) को कोरोना के दौरान रोका गया था। उस समय पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही थी। सरकार ने इसी से निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 18 माह तक महंगाई भत्ता (DA) नहीं दिया था। जिसके बाद से 18 माह के डीए को एरियर के रूप में कर्मचारी मांग रहे हैं।
सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग को मंजूरी देकर जिस प्रकार से सरप्राइज दिया है, ऐसा ही सरप्राइज 18 माह के बकाया डीए एरियर (DA arrears) को जारी कर सरकार दे सकती है। माना जा रहा है कि 18 माह के डीए एरियर पर सरकार जल्द ही कोई सकारात्मक फैसला ले सकती है।
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी हुई कन्फर्म (DA Hike)
केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में 53 फीसदी महंगाई दिया जा रहा है। नया डीए संसोधन जनवरी 2025 से लागू होना है। जिसकी घोषणा मार्च में होनी है। उससे पहले ही ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के नवंबर माह के आंकड़ों ने डीए में बढ़ौतरी (dearness allowance hike) को कन्फर्म कर दिया है।
इसमें तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी लगभग कन्फर्म हो चुकी है। महंगाई के आंकड़े फिलहाल 55.50 प्रतिशत को पार कर गए हैं, जोकि 56 प्रतिशत पर काउंट किए जाएंगे। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ जनवरी 2025 में 56 प्रतिशत डीए मिलेगा।