दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज, Delhi के तीसरे रिंग रोड की अड़चन हुई दूर, रोहिणी से IGI और गुरुग्राम जाना होगा बेहद आसान
Urban Extension Road - दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली वालों को जाम से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल, पिछले सात साल से जमीन अधिग्रहण नहीं करने की वजह से अर्बन एक्सटेंशन रोड (Urban Extension Road) प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है। दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है।

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने लंबे समय से पेंडिंग पड़े Urban Extension Road II (UER-II) के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। राज निवास अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। UER-II की प्लानिंग एक बाइपास के जरिए नॉर्थ औऱ साउथवेस्ट दिल्ली के बीच भीड़ को कम करने के लिए की गई है।
उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने भरताल गांव में दो बीघा जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण करना काफी अहम था। सिर्फ इस जमीन को अधिग्रहित नहीं करने की वजह से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में सात साल की देरी हुई। अप्रैल 2016 में DDA ने साउथवेस्ट दिल्ली के भरथाल गांव में जमीन अधिग्रहण को लेकर आग्रह किया था।
बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर RBI ने बनाए नए नियम, 1 तारीख से होंगे लागू
हालांकि, कई मुश्किलों की वजह से इस जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका था। इसकी वजह से UER-II प्रोजेक्ट को पूरा करने में काफी देरी हुई। UER-II दिल्ली मास्टर प्लान में प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट को दिल्ली आधारित तीसरे रिंग रोड के तौर पर विकसित किया गया है। इस प्रस्तावित रोड के जरिए धौला कुआं और इनर रिंग रोड पर यातायात को कम करने की योजना बनाई गई है।
UER-II को DDA के द्वारा प्रस्तावित किया गया था। इसके तहत NH-1 से NH-2 तक सड़कें बनाई गई हैं। इसके जरिए नॉर्थ दिल्ली में नरेला, बवाना और रोहिणी से द्वारका सब सिटी, आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम को कनेक्ट करने की योजना है। इस रोड के जरिए अहम दिल्ली के पश्चिमी हिस्से के अहम राष्ट्रीय राजमार्गों NH-1, NH-10, NH-8 and NH-2 को जोड़ने की भी तैयारी है।
इन्हें होगा बड़ा फायदा
SBI ग्राहकों के खाते से कट रहे 147.50 रुपये, बैंक ने बताई वजह
UER-II के बन जाने के बाद साउदर्न और हरियाणा के ईस्टर्न हिस्से (इनमें अंबाला, पानीपत, करनाल, रोहतक और बहादुरगढ़ भी शामिल)से आने वाले लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम आने तथा आगे राजस्थान जाने में भी सुविधा मिलेगी।