Haryana वासियों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, बनाए जाएंगे 18 स्टेशन
HR Breaking News (Metro in Haryana) हरियाणा में जहां एक तरफ सड़कों के नेटवर्क व रेलवे के ढांचे को मजबूत किया जा रहा है, वहीं अब सरकार की ओर से प्रदेश के एक और रूट पर मेट्रो की सौगात दी जाएगी। इस मेट्रो के रूट पर 18 स्टेशन भी बनेंगे। हरियाणा के लिए यह विकास में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
प्रदेश सरकार जमीन कराएगी उपलब्ध
इस मेट्रो के प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा सरकार की ओर से मेट्रो को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार की ओर से प्रदेश में संयुक्त विकास की रफ्तार को गति दी जाएगी। प्रदेश के लोगों के लिए मेट्रो का प्रोजेक्ट काफी फायदे का सौदा होगा। प्रदेश की मेट्रो की कन्कटिवीटी मजबूत होने से यात्रियों के साथ साथ आसपास रह रहे लोगों के बिजनेश में भी लाभ होगा।
कहां पर होगा मेट्रो का विस्तार
यह मेट्रो का विस्तार दिल्ली के नरेला से सोनीपत के कुंडली तक किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो के विस्तारीकरण (Expansion of Delhi Metro) को हरी झंडी मिल गई है। दिल्ली और हरियाणा के बीच इससे कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी। हरियाणा सरकार संयुक्त संपत्ति विकास में भी हिस्सा प्रदान करेगी। इसका फायदा यह होगा कि इससे राजधानी दिल्ली के फेज-4 मेट्रो नेटवर्क तक कनेक्टविटी बढ़ सकेगी और एनसीआर में जो शहरी केंद्र बढ़ रहे हैं, उनको खास लाभ होगा।
औद्योगिक क्षेत्र को होगा लाभ
हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से आने वाले प्रोजेक्ट की लिस्ट में सेक्टर 56, गुरुग्राम से पंचगांव कॉरिडोर का नाम भी शामिल है। प्रदेश की सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए वित्तपोषण को मंजूरी दी गई है। यहां पर बनाए जाने वाले कॉरिडोर को करीब 35.25 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। इसमें 28 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं। यह नई मेट्रो लाइन (Haryana New metro line) गुरुग्राम के कई रिहायशी और इंडस्ट्रियल एरिया को आपस में कनेक्ट करेगी।
कहां से गुजरेगी मेट्रो
सोनीपत के कुंडली तक मेट्रो लाइन (Metro line to Kundli in Sonipat) सेक्टर-56 में रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास से इसकी शुरुआत होगी और पचगांव में जोकर इस मेट्रो लाइन के रूट खत्म होंगे। इसके अलावा एक पूरे रूट पर सेक्टर-61, सेक्टर-66, वाटिका चौक, खेड़की दौला, सेक्टर-88, एम-14, और पी-7 जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल होंगे। हालांकि अभी गुरुग्राम और एनसीआर में कई अन्य मेट्रो कॉरिडोर के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
इस रूट पर भी मेट्रो का विस्तार
मेट्रो का विस्तार बल्लभगढ़-पलवल (Ballabhgarh-Palwal Metro Extension) में भी हो हा है। बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो करीब 30 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें 18 एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके जरिए ही दक्षिण हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट का विस्तार किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट की व्यवहार्यता और अल्टरनेटिव विश्लेषण रिपोर्ट भी तैयार की गई है और अब इसे प्रस्तावित नमो भारत कॉरिडोर के साथ सीधी रेखा में व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि राइडरशिप, नेटवर्क इंटीग्रेशन और दीर्घकालिक स्थिरता की बढ़त की जा सकें।
