UP वालों के लिए गुड न्यूज, अब यहां बनेंगे 9 नए एक्सप्रेसवे, 20,000 करोड़ की लागत से होंगे तैयार
UP Expressway : योगी सरकार यूपी में कई नई सड़कों का जाल बिछा रही है। सरकार के इन प्रयासों से उत्तर प्रदेश आज भारत का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब सरकार ने प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। इससे प्रदेश में 12 एक्सप्रेसवे की संख्या बढ़कर 21 हो जाएगी। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 20 हजार करोड़ का बजट तैयार किया गया है। चलिये जानते हैं किन जिलों से होकर निकलेंगे ये एक्सप्रेसवे।
HR Breaking News - (Expressway in UP)। पिछले काफी दिनों से यूपी में लगातार नई सड़के और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब यूपी में 9 और एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है। यूपी में अब 9 नए एक्सप्रेसवे (New Expressway) के प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। इसके लिए सरकार को कुल 2000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। ये नया एक्सप्रेसवे 2063 किलोमीटर लंब रहने वाला है। इन एक्सप्रेसवे का निर्माण होने की वजह से यूपी (UP News) में प्रगति को एक नई रफ्तार मिलने वाली है। खबर में जानिये इन नए एक्सप्रेसवे के बारे में पूरी जानकारी।
नए एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण-
उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे प्रदेश बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। योगी सरकार (Yogi Goverment Latest Update) की ओर से लगातार प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
अब तक प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे का निर्माण (Expressway Devlopment in UP) कार्य पूरा हो चुका है। इस पर वाहन तेज रफ्तार में दूरी तय करने लग गए है। इसके अलावा, 6 एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया को पूरा कराया जा रहा है। इन परियोजनाओं के अलावा 9 नए एक्सप्रेसवे की परियोजना को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
6 एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण-
यूपी सरकार अब एक्सप्रेसवे के निर्माण में नया रिकॉर्ड बनाने का प्लान कर रही है। सरकार की ओर से 9 नए एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। नए एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इनकी संख्या 12 से बढ़कर 21 हो जाएगी। अभी प्रदेश के 6 एक्सप्रेसवे संचालित हैं। इसके अलावा छह एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है।
जानिये क्या कहते हैं अधिकारी-
उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल एक्सप्रेसवे डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPIEDA News) की ओर से योजना पर काम करना शुरू हो गया है। यूपीडा के एसीईओ श्रीहरि प्रताप शाही का मानना है कि सीएम योगी की योजना प्रदेश के हर जिले को देश के किसी भी भाग से हाईस्पीड कनेक्टिविटी देने की है। सीएम की योजना के आधार पर एक्सप्रेसवे (expressway in UP) का निर्माण की गति को तेजी मिल रही है। इसी क्रम में 9 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारी है।
प्रदेश में फिलहाल है इतने एक्सप्रेसवे-
एक्सप्रेसवे का नाम लंबाई
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे 24.53 किलोमीटर
यमुना एक्सप्रेसवे 165 किलोमीटर
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 302 किलोमीटर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किलोमीटर
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 296 किलोमीटर
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे 96 किलोमीटर
कुल लंबाई 1224.53 किलोमीटर
एक्सप्रेसवे के निर्माण में आएगा इतना खर्च-
प्रदेश में एक्सप्रेसवे की नई परियोजनाओं पर 20 हजार करोड़ से अधिक खर्च किए जाने की प्लानिंग की जा रही है। नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे में रीवा लिंक एक्सप्रेसवे, मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे (Meerut-Haridwar Expressway) और लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के साथ-साथ गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे एवं गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे प्रमुख हैं।
इन एक्सप्रेसवे का हो रहा है निर्माण-
एक्सप्रेसवे का नाम लंबाई
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 91 किलोमीटर
गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे 15.20 किलोमीटर
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर
बलिया लिंक एक्सप्रेसवे 114 किलोमीटर
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर
कुल लंबाई 1087.20 किलोमीटर
इनको मिला है एक्सप्रेसवे का जिम्मा-
प्रदेश में फिलहाल छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं। इसमें से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण एनएचएआई की ओर से कराया जाने वाला है। फिलहाल बन रहे 6 एक्सप्रेसवे में से तीन यूपीडा (UPEIDA Latest Project) और तीन एनएचएआई की ओर से तैयार कराया जा रहा है। प्रस्तावित 9 एक्सप्रेसवे में सात का निर्माण यूपीडा के जरिए कराया जा रहा है।
इसके अलावा दो एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य एनएचएआई (NHAI Latest Update) के स्तर पर कराया जाने वाला है। इसमें गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे शामिल हैं। दोनों एक्सप्रेसवे यूपी में प्रगति लाने का काम करने वाले हैं।
इन एक्सप्रेसवे को मिला प्रस्ताव-
एक्सप्रेसवे का नाम लंबाई
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे 49.96 किलोमीटर
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे 90.84 किलोमीटर
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे 74.30 किलोमीटर
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे 118.90 किलोमीटर
विंध्य एक्सप्रेसवे 320 किलोमीटर
मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे 120 किलोमीटर
चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे 70 किलोमीटर
गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे 519 किलोमीटर
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे 700 किलोमीटर
कुल लंबाई 2063 किलोमीटर
इतने किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण-
यूपी सरकार की ओर 2063 किलोमीटर की लंबाई के एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इन नौ एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद प्रदेश में कुल 4374 किलोमीटर की लंबाई में एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) हो जाएगा। देश में यह किसी भी राज्य से अधिक होने वाला है। इस स्तर तक आने में दूसरे राज्यों को पांच साल से अधिक का समय लगने वाला है।
