home page

Delhi NCR में 9000 एकड़ जमीन खरीदेगी सरकार, बसाएगी नया शहर, लोग बनेंगे करोड़पति

Delhi NCR New City : दिल्ली एनसीआार में अब एक नए शहर को बसाने को लेकर कवायद चल रही है। बताया जा रहा है कि सरकार इस नए शहर को बसाने के लिए 9000 एकड़ जमीन खरीदने वाली है। बता दें कि ये दिल्ली एनसीआर में बसाया जाने वाला ये नया शहर (Delhi NCR New City ) ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे पर बसाया जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा जमीन देने वालो को होगा। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
Delhi NCR में 9000 एकड़ जमीन खरीदेगी सरकार, बसाएगी नया शहर, लोग बनेंगे करोड़पति

HR Breaking News (Delhi NCR) हरियाणा सरकार की ओर से अब जल्द में ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जुड़ाव के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे एक आधुनिक औद्योगिक शहर बसाने को लेकर तैयारी कर रही है। सरकार के इस कदम से रियल एस्टेट (Real Estate)बाजार नई ऊचाईयों को छू जाएग और साथ ही किसानों के लिए भी समृद्धि के लिए फायदेमंद होगा।

 

 

कब तक कर सकते हैं जमीन देने के लिए अप्लाई


बता दें कि ये नया शहर एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) की ओर से बसाया बसाएगा। इसके लिए सरकार किसानों की जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी, बल्कि उनसे ये जमीन खरीदेगी। सरकार की ओर से ये जमीन फरीदाबाद-पलवल (Faridabad-Palwal) के गांवों से 9,000 एकड़ ली जाएगी।

जो किसान इसके लिए जमीन स्वइच्छा से देना चाहते हैं, वो किसान ebhoomi.jamabandi.nic.in पर अपनी भूमि की बिक्री की पेशकश कर सकते हैं। औ ये भी बता सकते हैं कि वे कितनी जमीन (Delhi-Mumbai Expressway) किस कीमत पर सरकार को देना चाहते हैं। इसके लिए पोर्टल ओपन हो गया है और पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक आवेदन करना अनिवार्य है। 

किन किसानों की जमीन खरीदेगी सरकार


सरकार द्वारा उन्हीं किसानों की जमीन (Haryana Industrial Cities) को खरीदा जाएगा, जिन्होंने समय रहते आवेदन किया होगा। यह प्रोसेस पारदर्शी, सुविधाजनक और किसानों के हित में बनाई गई है।

इसके लिए फरीदाबाद के छांयसा और मोहना, पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा और थंथरी जैसे गांवों से करीब 9,000 एकड़ जमीन ली जाएगी। इस प्रोजेक्ट से न केवल हरियाणा के औद्योगिक नक्शा बदलेगा और लाखों लोगों को रोजगार और निवेश के अवसर भी लाएगा।

हुडा की बाय करेगी जमीने


बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में तकरीबन 4,500 एकड़ जमीन खरीदकर सेक्टर 94A से 142 तक विकसित करेगा। इन क्षेत्रो में खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, भैंसरावली, जसाना, तिगांव आदि का नाम शामिल है। इससे आवासीय ढांचे को मजबूती मिलने के साथ ही नए शहरों का तेजी से विकास होगा।

रियल एस्टेट में आएगा बूम


अगर इन क्षेत्रों को रिहायशी जोन (R-Zone) में शामिल किया जाएगा और सर्कल रेट बढ़ेगा तो जमीन की कीमतों में खूब इजाफा होगा। इससे पहले भी 2005 में नहरपार क्षेत्र में आर जोन के ऐलान के बाद कुछ ही समय में किसान करोड़पति बन गए थे। उस समय में प्रति एकड़ जमीन के रेट दो से तीन करोड़ तक पहुंच गई थी।


सरकार की ओर से यह विकास कार्य 2031 मास्टर प्लान (Greenfield Expressway )के तहत किया जाएगा, जो 42 लाख जनसंख्या पर गौर करते हुए तैयार किया गया है। इससे आने वाले सालों में यह क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरेगा और नई ऊंचाईयों तक पहुंचेगा।