home page

Gurugram Update : गुरुग्राम के 32 बिल्डरों को जारी हुआ नोटिस, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

Gurugram Update : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि गुरुग्राम की अलग-अलग सोसाइटियों में लगातार प्लास्टर गिरने की घटनाओं को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को डीटीपीई ने 38 सोसाइटियों को लेकर 32 बिल्डर को नोटिस दिया है और सात दिन का अल्टीमेटम भी दिया है....

 | 
Gurugram Update : गुरुग्राम के 32 बिल्डरों को जारी हुआ नोटिस, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

HR Breaking News, Digital Desk-  गुरुग्राम की अलग-अलग सोसाइटियों में लगातार प्लास्टर गिरने की घटनाओं को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को डीटीपीई ने 38 सोसाइटियों को लेकर 32 बिल्डर को नोटिस दिया है। इनमें पारस बिल्डर की दो, रहेजा लिमिटेड की तीन, ओरिस बिल्डर की दो, सीएचडी की दो सोसाइटियां शामिल हैं।

अगले सात दिन के अंदर कमियों को दूर करने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को भी सेक्टर-107 स्थित सिग्नेचर सोलेरा सोसाइटी में एक वकील के सिर पर प्लास्टर गिर गया था। इससे उनका सर फट गया था।

डीटीपीई ने नोटिस में कहा है कि मॉनसून (monsoon) शुरू हो चुका है। ऐसे में रिहायशी सोसाइटियों के टावर में जहां-जहां प्लास्टर में दरार नजर आ रही हैं, उसकी 7 दिन के अंदर मरम्मत की जाए। इसके अलावा बरसाती और सीवर पानी की निकासी का उचित बंदोबस्त किया जाए। यदि प्लास्टर गिरने की वजह से किसी तरह का हादसा होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी बिल्डर की रहेगी।

इन सोसाइटियों को लेकर नोटिस दिया : सेक्टर-107 की सिग्नेचर सोलेरा, सेक्टर-106 की पारस ड्यूज, सेक्टर-83 की वाटिका जी-21, सेक्टर-82 की मैप्सको रॉयल विला, सेक्टर-107 की एम3एम वुडशायर, सेक्टर-70ए की पारस आईरीन, सेक्टर-48 की सेंट्रल पार्क आदि सोसाइटियों को नोटिस दिया गया है।

पहले भी की गई शिकायत-

सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो हादसे के बाद पिछले दो साल में 70 सोसाइटियों की तरफ से सरंचनात्मक ऑडिट करवाने की शिकायत डीटीपीई कार्यालय में पहुंचीं थी। डीटीपीई कार्यालय ने डेढ़ साल पहले निरीक्षण के बाद पहले चरण में 15 और दूसरे चरण में 23 सोसाइटियों का सरंचनात्मक ऑडिट करवाने का फैसला लिया था। अभी ऑडिट की प्रक्रिया चल रही है। इन सभी सोसाइटियों से दीवारों, बालकनी से प्लास्टर गिरने की शिकायत पहुंचीं थी। ऐसे में डीटीपीई ने सभी सोसाइटियों के बिल्डर को सात दिन के अंदर कमियों को दुरुस्त करने के लिए नोटिस दिया है।

प्लास्टर गिरने से वकील का सिर फटा-

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील विकास डबास ने बताया कि वह सिग्नेचर सोलेरा सोसाइटी के ए-दो टावर की 14वीं मंजिल पर फ्लैट में तीन साल से रहते हैं। वह सुबह 6 बजे सैर करके वापस अपने फ्लैट में जा रहे थे। आठवीं मंजिल पर पहुंचे तो नौवीं मंजिल की सीढ़ियों से प्लास्टर का एक हिस्सा उनके सिर पर गिर गया, जिससे उनका सिर फट गया और सिर से खून बहने लगा।

शोर सुनकर लोग जमा हो गए। वे वकील को तुरंत निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वकील ने बताया कि उन्होंने जिला उपायुक्त को शिकायत दी है। उनसे आग्रह किया है कि सोसाइटी में जगह-जगह प्लास्टर झड़ रहे हैं। इस लापरवाही की जांच करवाकर सख्त विभागीय की जाए।

3 जुलाई की रात को प्लास्टर गिरा था-

इससे पहले सिग्नेचर सोलेरा सोसाइटी में 3 जुलाई की रात को सी टावर की 11वीं, 10वीं और नौवीं मंजिल में शॉफ्ट के साथ लगते प्रोजेक्शन से प्लास्टर गिरा था। इसके विरोध में स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया था। डीटीपीई मनीष यादव ने निरीक्षण करके सिग्नेचर ग्लोबल के प्रबंध निदेशक को नोटिस दिया था।