home page

Haryana को मिली एक नई ट्रेन की सौगात, इस रूट पर होगा संचालन

Haryana Train Project : हरियाणा में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब हरियाणा और एक और नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इस ट्रेन (Train Project) की शुरुआत होने की वजह से राज्य की प्रगति को नई रफ्तार मिलेगी। आइए जानते हैं इस ट्रेन का किस रूट पर संचालन होगा।

 | 
Haryana को मिली एक नई ट्रेन की सौगात, इस रूट पर होगा संचालन

HR Breaking News (Train Project in Haryana) रेल में सफर करने वाले लोगों के लिए अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि अब हरियाणा को एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इस रेलवे लाइन (Haryana Railway Line) का संचालन होने की वजह से यात्रियों को यातायात करने में काफी आसानी होगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से हरियाणा में चलने वाली इस नई ट्रेन (New Train) के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में।

 

 

ट्रेन चलाने की मिली स्वीकृति 

जिले के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने रोहतक और असम के कामाख्या के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Express Train) चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय के साथ ही रोहतक को पूर्वोत्तर भारत से सीधा रेल संपर्क मिलने जा रहा है, जोकि अब तक दिल्ली या अन्य बड़े जंक्शन के माध्यम से ही संभव रहने वाली थी। ये ट्रेन 15671, 15672 नंबर (Train No. 15671) से साप्ताहिक रूप में चलाई जा रही है।

रेलवे बोर्ड ने जारी किया अपडेट 

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किये गए अपडेट के मुताबिक 15671 कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे कामाख्या से रवाना होने वाली है और दो दिन का सफर तय करके रविवार दोपहर लगभग 2:45 बजे तक रोहतक पहुंच जाएगी। इसके अलावा वापसी में 15672 रोहतक–कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express Train) रविवार रात 10:10 बजे से रोहतक से रवाना होगा और मंगलवार दोपहर 12:15 बजे कामाख्या पहुंचने वाली है।

इन राज्यों से गुजरेगी ट्रेन 

बता दें कि फिलहाल ट्रेन के संचालन की औपचारिक तिथि और विस्तृत शेड्यूल को जारी करना बाकी रहेगा। ये अमृत भारत एक्सप्रेस असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा (Haryana news) जैसे कई राज्यों से होकर गुजरने वाली है। इसके अलावा रस्ते में ये काठिहार, छपरा, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली समेत अनेक प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इसके साथ साथ रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरौनी, बेगूसराय, हाजीपुर, सोनपुर, बलिया, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जैसे स्टेशनों (New Railway Line in Haryana) पर इसका वाणिज्यिक ठहराव होगा। इसकी वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

नई ट्रेन की होगी शुरुआत 

ऐसे में अब तक रोहतक और आसपास के क्षेत्रों से असम व पूर्वोत्तर की यात्रा करने वालों को दिल्ली या अन्य बड़े जंक्शन पर ट्रेन को बदलना पड़ता था। इस नई ट्रेन के शुरू होने की वजह से ये मजबूरी (New Railway Line) खत्म होने वाली है। रोहतक, झज्जर, सोनीपत और भिवानी क्षेत्र के यात्रियों के लिए ये ट्रेन समय और खर्च दोनों की बचत करने वाली है।