Haryana News : हरियाणा के 17 गांवों और 5 सेक्टरों की तहसील उपतहसील बदली, पढ़ें पूरी लिस्ट
Haryana News :सरकार की ओर से राज्यों की सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अधिसूचना जारी की जाती है। अब सरकार की ओर से हरियाणा (Haryana News) जिले में प्रशासनिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के मकसद से 17 गांवों और 5 सेक्टरों की तहसील उपतहसील में बदलाव किया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कि किन गांवों के तहसील उपतहसील में बदलाव किया गया है।
HR Breaking News (Haryana News) हाल ही में सरकार की ओर से हरियाणा में जिलों की संख्या बढ़ाने के लिए 17 गांवों और 5 सेक्टरों की तहसील और उपतहसील में बदलाव (Haryana Changes in Tehsil and Sub-Tehsil) किया जाने की योजना बनाई गई है। सरकार का हरियाणा में तहसील उपतहसील में बदलाव का मकसद प्रशासनिक सुविधाओं को बेहतर बनाना है। सरकार की ओर से इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। आइए खबर में बदलाव की लिस्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्यों हो रहा हरियाणा में तहसील उपतहसील में बदलाव
हरियाणा में नए जिलों के गठन (Haryana new districts) के लिए गांवों की तहसील व उपतहसील में बदलाव किया जा रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से फरीदाबाद के 5 सेक्टरों और पांच जिलों के 17 गांवों की तहसील-उप तहसीलें बदल दी गई है।लाव कर दिया गया है। वहीं, सिरसा जिले के 9 गांवों, यमुनानगर और झज्जर के तीन-तीन गावं की तहसील-उपतहसील में बदलाव (Tehsil-Sub-Tehsil News) किया गया है और महेंद्रगढ़ तथा रेवाड़ी के एक-एक गांव की तहसील-उपतहसील में भी बदलाव किया गया है।
लिस्ट में ये गांव भी है शामिल
मंदोला गांव की तहसील (Haryana New Tehsil ) अब सतनाली की जगह महेंद्रगढ़ होगी। इसके साथ ही बरेला कला की पाल्हावास तहसील को बदलकर रेवाड़ी किया जाएगा। ठीक ऐसे ही जहां गुंडियाना की पुरानी तहसील रादौर थी, जो अब बदलकर सरस्वती नगर हो जाएगी। इसके अलावा रूपौली की रादौर तहसील को बदलकर सरस्वती नगर किया जाएगा।
सरस्ती समेत इन गांवों की नई तहसीलें
इस लिस्ट में चाहरवाला का नाम भी शामिल है, जिसकी सरस्ती तहसील को बदलकर नगर ब्यासपुर किया जाएगा। वहीं, सेक्टर 15, 15ए, 16ए की पुरानी तहसील बड़खल अब बदलकर फरीदाबाद हो जाएगी। वहीं, इसके विपरित 21ए और 21 बी की तहसील फरीदाबार से बदलकर बड़खल हो जाएगी। इसके साथ ही रंगा की तहसील कालांवाली की जगह सिरसा होगी और लहंगेवाला, मट्टाड़ और अलीकान की पुरानी तहसील कालांवाली से बदलकर सिरसा हो जाएगी।
इन गांवों के तहसीलों में भी होगा बदलाव
इसके साथ ही मलिकपुरा की तहसील कालांवाली से बदलकर डबवाली हो जाएगी और किंगरा की तहसील कालांवाली से बदलकर डबवाली होगी। ठीक ऐसे ही नौरंग, बनवाला और मिठरी की तहसील भी कालांवाली से बदलकर डबवाली हो जाएगी। वहीं, बिलोचुपरा की पुरानी तहसील (tehsil/sub-tehsil of villages) अब मातनगर से बदलकर झज्जर हो जाएगी ओर ठीक ऐसे ही भिंडावास की पुरानी तहसील मातनहेल को बदलकर झज्जर किया जाएगा और शाहजहापुरा की पुरानी तहसील मातनहेल को बदलकर झज्जर किया जाएगा।
कब जारी की गई बदलाव को लेकर अधिसूचना
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव और वित्तायुक्त राजस्व की ओर से दो दिन पहले ही तहसील-उपतहसील में बदलाव (Change in Tehsil-Sub-Tehsil) को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। अभी 8 दिसंबर को जो कैबिनिट बैठक हुई थी, उसमें राज्य स्तर की पुनर्गठन कमेटी की सिफारिश को मंजूरी मिल गई थी। सरकार के इस फैसले से लोग अब अपनी प्रोपर्टी से जुड़े कामों को आसानी से करा पाएंगे और उन्हें ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
