फरीदाबाद नाले में गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, रातभर पड़े रहे शव

फरीदाबाद। फरीदाबाद दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दो युवकों की जान पर भारी पड़ गया। इस परियोजना के तहत बाईपास पर सराय ख्वाजा के पास बनाए जा रहे करीब 12 फुट गहरे निर्माणाधीन नाले में मोटरसाइकिल गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान यशोदा नगर कानपुर निवासी 48 वर्षीय ज्योति प्रकाश और 27 वर्षीय आलोक गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।
दोनों यहां बडख़ल स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। सेक्टर-31 में किराए के कमरे में रहते थे। उनकी जेब में फैक्ट्री का आइकार्ड मिला। आइकार्ड से पुलिस फैक्ट्री पहुंची। फैक्ट्री के सहकर्मियों ने दोनों की पहचान की। पुलिस ने सहकर्मियों से उनके परिजन का नंबर लेकर सूचित कर दिया है।इस हादसे में दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही भी सामने आई है। निर्माणाधीन नाले से कुछ दूरी पर बैरिकेड लगाए हुए हैं, मगर वे इतने हल्के हैं कि मोटरसाइकिल की टक्कर से गिर पड़े।
घटनास्थल के पास लाइट लगी हैं, मगर निर्माण कार्य के चलते बंद रहती हैं और रात में यहां अंधेरा रहता है। पुलिस का अनुमान है कि ज्योति प्रकाश और आलोक गुप्ता बदरपुर बार्डर की तरफ से सेक्टर-31 जाने के लिए मोटरसाइकिल पर निकले होंगे। अंधेरा होने के कारण उन्हें बैरिकेडिंग दिखाई नहीं दी और उसमें सीधी टक्कर मार दी। इससे बैरिकेडिंग गिर पड़ी और मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई। इसके बाद दोनों करीब 100 मीटर आगे निर्माणाधीन नाले में जा गिरे और उनकी मौत हो गई। दोनों के शव रात भर वहीं पड़े रहे। सुबह लोगों ने उन्हें देखा तो पुलिस को सूचित किया।