एक साल बाद फिर रावण दहन, कोरोना के चलते पब्लिक पर प्रतिबंध

HR BREAKING NEWS, हिसार। नगर में एक साल बाद फिर विजय दशमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पुराने राजकीय कॉलेज मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों को दहन नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए व तीसरी लहर के पहले से बचाव में एहतियात अपंनाए गए हैं। इस कार्यक्रम में आम लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। आसपास ज्यादा भीड़ जमा न हो इसके लिए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है।
खास बात यह है कि पंडाल को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पंडाल में कुल 720 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पंडाल के पहले हिस्से में 20 वीआईपी सीटें होंगी जबकि दूसरे हिस्से में 200 सीटें और तीसरे हिस्से में 500 सीटें उपलब्ध होंगी। खास बात यह भी है कि श्री रामलीला कमेटी कटला मंचन की ओर पास बनाए गए हैं, जिसके पास होंगे, उन्हें ही अंदर जाने की इजाजत मिलेगी।
देर रात 9 बजे रावण वध का मंचन का कार्यक्रम होगा। उसी के पश्चात पुतला दहन किया जाएगा। पंडित राममेहर शास्त्री के अनुसार रावण दहन का सही समय शाम 7 बजकर 14 मिनट से 9 बजकर 40 मिनट रहेगा। शुक्रवार को वीआईपी श्रेणी की बात करें तो पूर्व विधायक सावित्री जिंदल, विधायक कमल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे। वहीं, विद्युत नगर में श्रीबद्री केदार रामलीला समिति की ओर से शुक्रवार को रावण दहन कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब रावण दहन कार्यक्रम में आम लोग हिस्सा नहीं लेंगे। जिन लोगों को कार्यक्रम में आने की अनुमति दी गई है, उनको अलग से पास जारी किए गए हैं।