home page

Haryana News : वित्तायुक्त पीके दास को फिर सौंपा गया बिजली विभाग, कला रामचंद्रन की परिवहन विभाग से छुट्टी

HR Breaking News हरियाणा (Haryana News) सरकार ने शुक्रवार को एक आईएएस और एक आईपीएस के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए। सरकार ने आईएएस एसएन राय से ऊर्जा व नवीन अक्षय ऊर्जा विभाग वापस ले लिए हैं। चार शादियां, चारों गैंगस्टर, गैंगस्टर मरते गए और लेडी डॉन सोनू पंजाबन (Sonu Punjaban) का धंधा बढता
 | 
Haryana News : वित्तायुक्त पीके दास को फिर सौंपा गया बिजली विभाग, कला रामचंद्रन की परिवहन विभाग से छुट्टी

HR Breaking News हरियाणा (Haryana News) सरकार ने शुक्रवार को एक आईएएस और एक आईपीएस के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए। सरकार ने आईएएस एसएन राय से ऊर्जा व नवीन अक्षय ऊर्जा विभाग वापस ले लिए हैं।

चार शादियां, चारों गैंगस्टर, गैंगस्टर मरते गए और लेडी डॉन सोनू पंजाबन (Sonu Punjaban) का धंधा बढता गया

(Haryana News) आईएएस पीके दास को वित्तायुक्त के साथ फिर बिजली विभाग सौंप दिया गया है। वित्तायुक्त बनने से पहले बिजली व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पीके दास के पास ही था।

वहीं नवदीप विर्क की परिवहन महकमे में एंट्री हो गई है। (Haryana News) वे कला रामचंद्रन की जगह प्रधान सचिव लगाए गए हैं। एडीजीपी लॉ एंड आर्डर का जिम्मा संभाल रहे नवदीप सिंह विर्क गुरुवार को लोहड़ी पर्व पर सीएम आवास पर मौजूद थे।

डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी

(Haryana News) कला रामचंद्रन को परिवहन से हटाने का निर्णय चौंकाने वाला है। आईपीएस शत्रुजीत कपूर के डीजी विजिलेंस बनने पर रामचंद्रन को परिवहन की जिम्मेदारी मिली थी।