home page

पानीपत में किसान महापंचायत मंच से बोले टिकैत, जब तक बिल वापिस नहीं होंगे जारी रहेगा आंदोलन

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हरियाणा के जिला पानीपत में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजना किया गया। पानीपत की नई अनाज मंडी सभी किसान इकठ्ठा हुए और वहीं एक साथ जमीन पर बैठे। यहां कुर्सी या सोफे की व्यवस्था नहीं की गई थी। किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे। किसान महापंचायत के मंच से टिकैत
 | 
पानीपत में किसान महापंचायत मंच से बोले टिकैत, जब तक बिल वापिस नहीं होंगे जारी रहेगा आंदोलन

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हरियाणा के जिला पानीपत में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजना किया गया। पानीपत की नई अनाज मंडी सभी किसान इकठ्ठा हुए और वहीं एक साथ जमीन पर बैठे। यहां कुर्सी या सोफे की व्यवस्था नहीं की गई थी। किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे। किसान महापंचायत के मंच से टिकैत बोले, जब तक बिल वापिस नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब किसान आन्दोलन का इतिहास लिखा जाएगा तब वर्तमान के सत्ता-धारियों को 700 किसानों का हत्यारा कहा जाएगा। आगे उन्होंने कहा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने दिल्ली में 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद करवा दिए लेकिन अगर सरकार बिलों को वापिस करने के लिए नहीं मानी तो दिल्ली में फिर से 10 साल पुराने ट्रैक्टर चलेंगे।

भाषण देते समय टिकैत बोले हर हाल में सरकार को कृषि कानून वापिस लेने होंगे। इस सरकार में नहीं तो अगली में लेकिन तब टाक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार ने बिना इतिहास पढ़े ही कानून बना दिए सरकार शायद भूल रही है कि, हम कुश्ती और कबड्‌डी वाले लोग हैं, धूल चटा कर ही दम लेंगे। गलत लोगों से पंगा ले लिया है।

महापंचायत के दौरान सम्बोधन में भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि, यदि सरकार ने जल्द किसानों की मांगें नहीं मानीं तो प्रधानमंत्री की कोठी के आगे टेंट लगाएंगे। सरकार के मन में किसानों को कमजोर समझने का जो वेहम है वो निकाल दे। किसान आंदोलन में अब तक 700 किसान सहीद हो चुके है। उन्होंने कहा हम विरोध जारी रखेंगे। अगर समन आएगा तो कोई भी किसान न तो कोर्ट जाएगा और न ही थाने।

दूसरी तरफ किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ बोले कि यह आर्थिक आजादी की लड़ाई है। सरकार बनने से पहले मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन सब उल्टा हो रहा है, रोजगार मिलने की बजाय छिन रहें है। मोदी जी को ऐसे ही झोला उठा कर नहीं जाने देंगे।

रविवार को महापंचायत होनी थी उसी दिन दो पालियों में हरियाणा पुलिस की SI भर्ती की लिखित परीक्षा भी थी। इस परीक्षा के लिए पानीपत में 30 केंद्र बनाए गए। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर राखी थी। पुलिस प्रशासन ने किसानों के लिए पांच रुट निर्धारित किए थे। किसान मोर्चा वालंटियर्स ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस का सहयोग किया।