सेना के रिटायर्ड सिपाही से की गई लगातार ठगी, ATM पास होने के बावजूद 8 दिन में खाते से निकले 1 लाख 74 हजार

HR BREAKING NEWS
यह मामला हरियाणा के अम्बाला शहर के बराड़ा का है. यहां पर एक सिपाही से 8 दिन में 1 लाख 74 हजार की ठगी हो गई और इसकी खबर सिपाही को नही हुई. पैसे निकलने के मैसेज रिटायर्ड सिपाही चन्नण सिंह के पास आए, लेकिन वह देख नहीं पाया। इसके कुछ दिन बाद जब वह अपने संग एटीएम गया तो वहां जाकर उसने देखा तो उसका आकउंट खाली पड़ा था यह देख कर उसके होश उड़ गए.इसके बाद जब मोबाइल पर मैसेज देखे तो पता चला कि 8 दिन लगातार खाते से कभी 20 तो कभी 30 हजार रुपए निकाले गए।
सिपाही ने जब बैंक डिटेल्स निकलवाई तो खुलासा हुआ की 8 दिन लगातार खाते से कभी 20 तो कभी 30 हजार रुपए निकाले गए है. सिपाही ने कहा कि मेरा खाता पंजाब एन्ड सिंध बैंक में है व एटीएम भी मेरे पास है फिर भी मेरे अकाउंट से किस तरह 1 लाख 74 हजार निकल गए.बैंक से ली गई जानकारी में पता लगा कि ठग ने अलग-अलग जगह पर ATM से पैसे निकलवाए है.
शातिर ठग ने बुजुर्ग होने का उठाया फायदा
चन्नण सिंह के बुजुर्ग होने के फायदा उठाते हुए ठग ने ATM कार्ड का क्लोन ही तैयार कर लिया। पहली बारी में पैसे निकलने के बाद खाता बंद नहीं हुआ तो ठग ने अलगे दिन फिर पैसे निकाल लिए। इस तरह ठग लगातार पैसे निकलता रहा.
पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच
पुलिस सब इंस्पेक्टर ज्ञानचंद का कहना है कि खाते से जुड़े नंबर पर आने वाले मैसेज का पूरी सतर्कता से ध्यान रखना चाहिए। समय रहते ATM से छेड़छाड़ की जानकारी मिल सके और उसे बैंक में जाकर बंद करवाया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.