home page

शादी से लौट रहे परिवार की कार नहर में गिरी, नहर पर लगे पंप के सहारे बाहर निकल बच्ची ने दी जानकारी

HR BREAKING NEWS, HISAR हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में शादी समारोह से लौट रही एक ही परिवार के 4 लोगों के साथ हादसा हो गया। उनकी वैगनार कार अचानक नहर में गिर गई। शीशा टूटने की वजह से बच्ची तो सकुशल बाहर निकल गई, लेकिन अन्य लोग डूब गए। जिसमें एक महिला की डेडबॉडी पानी
 | 
शादी से लौट रहे परिवार की कार नहर में गिरी, नहर पर लगे पंप के सहारे बाहर निकल बच्ची ने दी जानकारी

HR BREAKING NEWS, HISAR हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में शादी समारोह से लौट रही एक ही परिवार के 4 लोगों के साथ हादसा हो गया। उनकी वैगनार कार अचानक नहर में गिर गई। शीशा टूटने की वजह से बच्ची तो सकुशल बाहर निकल गई, लेकिन अन्य लोग डूब गए। जिसमें एक महिला की डेडबॉडी पानी से निकाल ली गई है, जबकि 2 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। गोताखोर व प्रशासन की टीम नहर में दोनों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव रामगढ़ निवासी परिवार के चार लोग, मुखिया, उसकी पत्नी व बेटा-बेटी महेन्द्रगढ़ जिले के गांव अगिहार में देवउठनी एकादशी पर रविवार को किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। देर रात करीब 2:30 बजे वापस लौटते समय उनकी वैगनार कार गांव झगड़ौली के समीप नहर में अचानक गिर गई।

नहर में गिरते ही बच्ची को उसके पिता ने शीशा तोड़कर कार से बाहर निकाल दिया। बच्ची नहर पर लगे पंप के सहारे बाहर निकली और मेन रोड पर आकर आने-जाने वाले वाहनों को रुकवा कर हादसे की जानकारी दी। रात में ही SDM व DSP व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। उसके बाद नहर में तलाशी के दौरान महिला की डेडबॉडी मिल गई, लेकिन बाप-बेटे की तलाश की जा रही है। आसपास के गोताखोरों को बुलाकर प्रशासन ने नहर में उतारा है। हादसा कैसे और किस कारण हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

News Hub