home page

खराब CIBIL Score वालों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सभी बैंकों को जारी किए सख्त आदेश

CIBIL Score : आप जानते हैं कि कोई भी बैंक लोन देने से पहले आपके सिबिल स्कोर को जरूर चैक करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर किसी कारण से खराब चल रहा है तो आपकी लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है, वहीं अच्छा सिबिल स्कोर (high court decision on cibil score) होने पर लोन मिलने में आसानी रहती है। अब खराब सिबिल स्कोर वालों को भी कुछ राहत मिल सकेगी, क्योंकि हाईकोर्ट ने खराब सिबिल स्कोर वालों के लिए एक बड़ा फैसला सुनाते हुए बैंकों को सख्त हिदायतें दे डाली हैं। आइए जानते हैं कोर्ट के इस फैसले के बारे में।

 | 
CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर वालों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सभी बैंकों को जारी किए सख्त आदेश

Hr Breaking News (ब्यूरो) :  अब सिबिल स्कोर कम होने के बावजूद बैंक आपको लोन को देने से मना नहीं कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हाईकोर्ट की ओर से आए फैसले से खराब सिबिल स्कोर (cibil score) वालों को बड़ी राहत मिली है। 
हाई कोर्ट ने अपनी एक टिप्पणी में कहा है कि अगर आपका सिबिल स्कोर किसी वजह से खराब (cibil score khrab hone ke karn) है तो भी आपको बैंकों की ओर से यह खास तरह का लोन देने से मना नहीं किया जा सकता।

 

यह लोन देने से बैंक नहीं कर सकते मना


केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) के फैसले के अनुसार अब खराब सिबिल स्कोर के नाम पर बैंक एजुकेशन लोन देने से मना नहीं कर सकेंगे, न ही इस लोन के लिए किसी छात्र के आवेदन को बैंक रद्द कर सकेंगे। हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि एजुकेशन लोन (High Court ke orders) के आवेदनों को बैंकों की ओर से मानवीय ढंग से देखा जाए। कोर्ट ने बैंकों को इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं। 
 

हाईकोर्ट ने कही अहम बात


हाईकोर्ट इस मामले में दायर एक पीआईएल पर सुनवाई कर रहा था। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि छात्र देश का भविष्य हैं और इन पर देश का आधार टिका होता है। एक छात्र को एजुकेशन लोन (Low CIBIL Score) के लिए मना करना उचित नहीं है, इसलिए बैंक महज सिबिल स्कोर खराब (khrab cibil score) होने का नाम लेकर बैंक यह लोन देने से मना नहीं कर सकते। बैंकों को इस मामले में सभी पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए।

 

जानिए क्या है पूरा मामला

 

हाई कोर्ट में एक ऐसा केस सामने आया था, जिसमें याचिकार्ता छात्र ने कुल दो लोन लिए थे, जिसमें से एक लोन में 16000 रुपये ओवरड्यू हो गया था। जिस वजह से बैंकों ने छात्र के लोन खाते को ओवरड्यू में डाल दिया था। इसका इफेक्ट छात्र के सिबिल स्कोर (CIBIL Score for loan) पर पड़ा था, जिस वजह से लोन के लिए अप्लाई करने पर उसे कम सिबिल स्कोर के चलते बैंकों से एजुकेशन लोन नहीं मिल पा रहा था। 


जरूरत में लोन न मिलने पर छात्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके आग्रह किया कि उसके बैंकों से तुरंत एजुकेशन लोन चाहिए और उसे कम सिबिल स्कोर (Low CIBIL Score) के चलते यह लोन लेने में परेशानी हो रही है। ऐसे में केरल हाईकोर्ट  ने इस मामले पर कहा ऐसी स्थिति में बैंकों को सिबिल स्कोर को न देखते हुए छात्र के भविष्य में लोन चुकाने की क्षमता को देखकर एजुकेशन लोन  प्रोवाइड कराना चाहिए।

 

सिबिल स्कोर खराब होने से ऐसे बचाएं


अगर आप किसी भी तरह के लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपका सिबिल स्कोर जरूर चैक करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब (how to improve cibil score) है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है। अगर ग्राहकों का सिबिल स्कोर कम होता है तो इस वजह से ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। 


अगर आप अपने  सिबिल स्कोर को सही रखना चाहते हैं तो आप अपने सभी लोन और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करें। इसके साथ ही किसी के लोन गारंटर (Loan garranter) बनने से भी बचें। क्योंकि अगर लोन लेना वाला व्यक्ति समय पर भुगतान नहीं करता है तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर (cibil score sudharne ke treeke) पर भी पड़ सकता है।