home page

High Court : ससुर की प्रोपर्टी पर दामाद का कितना अधिकार, हाईकोर्ट के फैसले में हुआ साफ

High Court : ससुर और दामाद का रिश्ता वैसे तो बाप बेटे के बराबर होता है लेकिन जब बात प्रॉपर्टी बंटवारे की आती है तो इन रिश्तों में दरार भी आ जाती है। क्या आप जानते हैं कि ससुर की प्रॉपर्टी पर दामाद का कितना अधिकार होता है? चलिए  आज आपको बताते हैं हाई कोर्ट के उस फैसले के बारे में जिसमें साफ बताया गया है कि ससुर की प्रॉपर्टी पर दामाद का कितना हक होता है।
 | 
High Court : ससुर की प्रोपर्टी पर दामाद का कितना अधिकार, हाईकोर्ट के फैसले में हुआ साफ

HR Breaking News : (Kerala High Court) संपत्ति बंटवारे को लेकर हो रहे विवाद के नए-नए मामले रोजाना कोर्ट में आते रहते हैं। प्रॉपर्टी के बंटवारे से जुड़े नियमों की जानकारी का अभाव होने के कारण लोग अपना हक पाने में वंचित रह जाते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि पिता की संपत्ति पर बेटा और बेटी दोनों का हक होता है।


ठीक उसी तरह क्या आप जानते हैं कि ससुर की संपत्ति में दामाद का कितना होता है? आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं केरल हाई कोर्ट के उसे फैसले के बारे में जिसमें क्लियर किया गया है कि ससुर की संपत्ति में दामाद हक मांग सकता है या नहीं।

ससुर की प्रापर्टी पर दामाद के अधिकार 


केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) के मुताबिक कोई भी दामाद ससुर की संपत्ति पर अपना अधिकार जमा सकता है। हालांकि इसके पीछे एक खास वजह होनी चाहिए। अगर ससुर ने अपनी अर्जित संपत्ति (property news) में से कुछ हिस्सा या पूरी संपत्ति दामाद के नाम लिखी हो तभी दामाद इस संपत्ति पर हक जमा सकता है। 


रखना होगा इस बात का खास ध्यान


दामाद की ओर से ससुर की संपत्ति पर अधिकार (rights to property) मांगने के पीछे इस बात का ध्यान भी रखा जाना चाहिए कि ससुर ने किसी दबाव या जबरदस्ती तो संपत्ति दामाद के नाम नहीं की है। अगर इसके प्रमाण मिलते हैं तो कानूनी रूप से दामाद को सजा का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में ससुर दोबारा अपनी संपत्ति लेने के लिए कोर्ट में इसे चुनौती दे सकता है। 


ससुर की संपत्ति पर बहू का कितना हक


बता दें कि बहू का अपने पति की पैतृक संपत्ति (ancestral property) या फिर ससुर की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता है। अगर पति का निधन हो जाए तो पत्नी को सिर्फ उतना ही हिस्सा मिलता है जितना कि उसके पति का होता है। 


दरअसल एक मामले के तहत केरल हाई कोर्ट (high court news) ने ये साफ कर दिया कि दामाद का ससुर की संपत्ति पर कोई हक नहीं है। न तो जमीन पर न ही भवन और न ही उसकी चल संपत्ति पर दामाद अधिकार (son in law rights on property) जता सकता है। ये बड़ा फैसला न्यायाधीश अनिल कुमार ने सुनाया।