home page

HISAR किसानों की ताकत देखना चाहती थी सरकार, दिखाई तो आई घुटनों के बल

HR BREAKING NEWS हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को हजारों की संख्या में किसान क्रांतिमान पार्क में जमा हुए। इस वजह से शहर छावनी में तब्दील हो गया। इस एकत्रीकरण की वजह गत 16 मई को किसानों और महिलाओं पर लाठीचार्ज थी। इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए ही किसान सोमवार को हिसार
 | 
HISAR किसानों की ताकत देखना चाहती थी सरकार, दिखाई तो आई घुटनों के बल

HR BREAKING NEWS

हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को हजारों की संख्या में किसान क्रांतिमान पार्क में जमा हुए। इस वजह से शहर छावनी में तब्दील हो गया। इस एकत्रीकरण की वजह गत 16 मई को किसानों और महिलाओं पर लाठीचार्ज थी। इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए ही किसान सोमवार को हिसार पहुंचे थे। प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे। आखिर दिनभर की खींचतान के बाद देर शाम आंदोलनकारी किसान बातचीत के लिए राजी हो गए। अब इस मसले पर 21 सदस्यीय कमेटी प्रशासन के साथ बात करके हल निकालेगी।

HISAR किसानों की ताकत देखना चाहती थी सरकार, दिखाई तो आई घुटनों के बल

दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान भी समर्थन देने पहुंचे। जबकि हजारों किसानों को देखकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और हिसार में पैरामिल्ट्री फोर्स, आरएएफ और रेंज से पुलिस की 40 कंपनियों की तैनाती कर दी गई। इसके अलावा काफी संख्या में पुलिस बल रिर्जव रखा गया है। लघु सचिवालय को पूरी तरह से कंटीले तार लगाकर सील कर दिया है। इतना ही नहीं टोल प्लाजा और हिसार शहर की सीमाओं पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर दी है।


किसान नेताओं को बातचीत का न्योता भी भेजा गया। SDM जगदीप सिंह हिसार खुद बातचीत का न्योता देने क्रांतिमान पार्क पहुंचे और कहा कि एक कमेटी बनाकर प्रशासन से बातचीत की जाए। प्रशासन खुले मन से बातचीत को तैयार है। इसके बाद मंच से किसानों की कमेटी का ऐलान हुआ। मगर कमेटी के ऐलान के बाद राकेश टिकैत नाराज नजर आए।

क्योंकि उन्हें बताए बिना उनके गुट के सदस्य को कमेटी में शामिल कर लिया गया था। इसलिए जब गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित पूरी कमेटी लघु सचिवालय प्रशासन से बातचीत के लिए गई तो राकेश टिकैत साथ नहीं गए। करीब एक घंटे तक कमेटी के सदस्य लघु सचिवालय के बाहर राकेश टिकैत का इंतजार करते रहे, फिर अंदर गए। जबकि टिकैत पार्क में ही मंच पर भाषण देते रहे।

प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत

दूसरी ओर, प्रदर्शन में हिस्सा लेने क्रांतिमान पार्क पहुंचे हिसार के उगालन गांव के 60 वर्षीय किसान रामंचद्र की दिल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

HISAR किसानों की ताकत देखना चाहती थी सरकार, दिखाई तो आई घुटनों के बल

इन बिदुओं पर बनी सहमति……..

News Hub