home page

ECHS और CGHS कार्ड से कितने रुपये का फ्री इलाज करवा सकते हैं आप, जानिए किसमें मिलती है ज्यादा सुविधा

Government Health Benefits - केंद्र सरकार न सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों को मुफ्त स्वास्थ्य इलाज की सुविधा देता है बल्कि सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारियों को भी मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिलती हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को जहां CGHS कार्ड के तहत सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। तो वहीं ECHC कार्ड के तहत सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधाएं दी जाती हैं....ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है किसमें ज्यादा सुविधा मिलती है। 

 | 
ECHS और CGHS कार्ड से कितने रुपये का फ्री इलाज करवा सकते हैं आप, जानिए किसमें मिलती है ज्यादा सुविधा

HR Breaking News, Digital Desk- Government Health Benefits: स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अक्सर बीमारियों के महंगे इलाज में लोगों की जेबें काफी ढीली हो जाती हैं. इसीलिए अधिकतर लोग मेडिकल इंश्योरेंस करवाते हैं. ताकि उन्हें इलाज में होने वाले महंगे खर्चे से राहत मिल सके. केंद्रीय  कर्मचारियों को सरकार द्वारा बहुत से बेनिफिट्स दिए जाते हैं. इनमें इलाज से होने वाले महंगे खर्चे को लेकर राहत भी शामिल है.

केंद्र सरकार न सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों को मुफ्त स्वास्थ्य इलाज की सुविधा देती है. बल्कि सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारियों को भी मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिलती हैं. केंद्रीय कर्मचारियों को जहां CGHS कार्ड के तहत सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. तो वहीं ECHC कार्ड के तहत सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधाएं दी जाती हैं. चलिए जानते हैं दोनों में से किस योजना में ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती है. 

CGHS कार्ड में मिलती है यह सुविधाएं -

CGHS कार्ड जिसे सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम भी कहा जाता है. सरकार द्वारा यह योजना केंद्रीय सरकारियों के लिए चलाई जाती है. इसमें उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. इस योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को महंगे बिल और महंगी दवाइयां के खर्चे से राहत मिलती है. योजना में ओपीडी में इलाज विशेषज्ञ का परामर्श इमरजेंसी में प्राइवेट अस्पताल में खर्च और कृत्रिक अंग के खर्चे का रीइंबर्समेंट मिलता है. भारत के 72 शहरों में इस कार्ड के तहत सुविधाएं उपलब्ध हैं. 

ECHC कार्ड में मिलती हैं यह सुविधाएं-

केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2003 को ECHS यानी एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम को शुरू किया था. इस योजना के तहत सेवानिवृत्ति सैनिकों और उनके परिवार को उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा दी जाती है. देश के 427 पॉलीक्लिक में ईसीएचएस कार्ड के तहत सुविधाएं मिलती है. इसके तहत कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. यह एक तरह से गवर्नमेंट द्वारा दी जाने वाली मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी होती है. इसमें भूतपूर्व सैनिकों को भी वन टाइम कंट्रीब्यूट करना होता है. 

CGHS कार्ड में ECHC कार्ड के मुकाबले होती है ज्यादा सुविधाएं-

CGHS कार्ड में ECHC कार्ड दोनों कार्ड्स की तुलना करें तो पता चलता है.  CGHS कार्ड में  ECHC कार्ड के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं.  ECHC कार्ड जहां एक मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी की तहत काम करता है. तो वहीं CGHS कार्ड में फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट पॉलिसी के तहत काम करता है.