Delhi NCR में बसाया जाएगा नया शहर, 18 गांवों की जमीन होगी सोना
HR Breaking News : (New City) दिल्ली एनसीआर के विकास की गति को तेज करने के लिए सरकार द्वारा कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली एनसीआर वासियों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे एक नए औद्योगिक शहर बसाया जाएगा।
इस शहर को बसाने के लिए सरकार द्वारा प्लान तैयार कर लिया गया है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से रियल एस्टेट सेक्टर 7 वें आसमान की ऊंचाइयों को छू जाएगा। इस वजह से किसानों को भी बड़ा फायदा होने वाला है।
इस नए शहर को बसाने के लिए पलवल और फरीदाबाद के नौ गांवों की लगभग 9000 एकड़ तक की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जिन 9 गावों में से यह 9000 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी उनमें फरीदाबाद के मोहना और छायंसा, पलवल के बागपुर कलां, मोहियापुर, बागपुर खुर्द, हंसापुर, सोलड़ा, बहरौला और थंथरी गांव शामिल हैं। किसान सरकार के ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर आवेद कर सकते हैं। पोर्टल पर सिर्फ इस महीने की आखिरी तारीख तक आवेदन किया जा सकता है।
हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम द्वारा की जाएगी इस नए शहर की बसावट
HSIIDC यानि हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (Delhi NCR New City) के द्वारा इस नए औद्योगिक शहर की बसावट की जाएगी। ये इलाका प्रदेश के सिर्फ लाखों रोजगार देगा बल्कि औद्योगिक नक्शे को भी एक नया आकार देगा। यहां निवेश के भी काफी अवसर आएंगे।
HUDA यानि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में करीब 4,500 एकड़ जमीन का क्रय करेगा और सेक्टर 94A से 142 तक का विकास करेगा।
रियल एस्टेट सेक्टर (real estate sector) पकडेंगा रॉकेट की स्पीड़
इन इलाकों में खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, भैंसरावली, जसाना, तिगांव आदि शामिल होंगे। इससे आवासीय ढांचा मजबूत होने के साथ-साथ नए शहर भी तेजी से विकसित होंगे।
जैसे ही इन इलाकों को रिहायशी जोन में शामिल किया जाएगा और यहां सर्कल रेट में बढ़ोतरी होने से प्रोपर्टी की कीमतें सातवें आसमान को पार कर जाएगी।
वहीं जमीन अधिग्रहण के लिए गांवों में विशेष शिविरों का भी आयोजन (Special camps are organized) किया जाएगा।
कल तहसील बल्लभगढ़ के अंतर्गत साहुपुरा में सुबह 11 बजे, सोतई में 12 बजे, सुनपेड़ में 1 बजे, जाजरू में 2 बजे और मलेरना में 3 बजे शिविर का आयोजन होगा।
