home page

Petrol Pump वाले करें गड़बड़ी तो कैसे कर सकते हैं शिकायत, आपको पता होनी चाहिए ये बात

Petrol Pump Complaint : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों (latest petrol diesel prices) को देखकर देशभर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ फ्रॉड के मामले भी हर रोज नए-नए सामने आते रहते हैं। आपने देखा होगा कि पेट्रोल पंप पर भी गड़बड़ी (Petrol Pump Fraud) के नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर पेट्रोल पंप वाले कर गड़बड़ी तो आप किस तरह कर सकते हैं उनकी शिकायत। आइए खबर में जानते हैं पेट्रोल पंप पर होने वाली इस गड़बड़ी के बारे में पूरी जानकारी।
 | 
Petrol Pump वाले करें गड़बड़ी तो कैसे कर सकते हैं शिकायत, आपको पता होनी चाहिए ये बात

HR Breaking News (ब्यूरो)। अपनी कार, बाइक या फिर अपने वाहन में तेल डलवाने के लिए आप अक्सर पेट्रोल पंप (latest petrol diesel prices) पर जाते हैं और पेट्रोल पंप पर हो रही गड़बड़ी (Petrol Pump Fraud)के देख कर चुपचाप लौट आते हैं। ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं है कि आखिर पेट्रोल पंप पर हो रही धोखाधड़ी (Fraud happening at petrol pump) की शिकायत कहां की जाती है। जबकि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शिकायत कर सकते हैं और आपकी शिकायत पर कार्रवाई (Petrol Pump Complaint) भी की जाएगी। आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे शिकायत कर सकते हैं।


Indian Oil में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंप्लेट (Indian Oil petrol pump complaint)


इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की शिकायत करने के लिए आप इंडियन ऑयल के हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर कॉल कर के शिकायत कर सकते हैं।


HP पेट्रोल पंप गड़बड़ी होती है तो ऐसे करें शिकायत (HP petrol pump complaint)


अगर आपको एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल में कोई भी दिक्कत लगती है आप HP GAS के हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो एचपी के ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपनी कंप्लेंट कर सकते हैं।

ऑनलाइन इन वेबसाइट पर करें कंप्लेंट


अगर आप ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं तो गूगल पर इस पोर्टल https://pgportal.gov.in/ पर जाकर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप मीनिसिट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस की वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।


अगर इसमें कोई भी इंसान दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाता है और उसको भारी जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है। अगर मामला ज्यादा सीरियस होता है तो पेट्रोल पंप का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।


पेट्रोल सही है या उसमें मिलावट है ऐसे करें चेक


जिस पेट्रोल/डीजल को आप गाड़ी में डलवा रहे हैं, वो शुद्ध है या नहीं इसकी जांच आप मिनटों में कर सकते हैं। इसको जानने के लिए आपको समझना होगा कि अगर पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 के बीच हौ तो वो पेट्रोल बढ़िया होता है। वहीं अगर ये डेंसिटी 730 से कम और 800 से ज्यादा है तो संभवाना है कि इसमें मिलावट की गई है। डीजल की डेंसिटी 830 से 900 के बीच होती है तब वो डीजल आपके लिए सही होता है।