Delhi वालों के लिए जरूरी खबर, बसों में फ्री सफर के लिए महिलाओं का बनेगा ये कार्ड
Delhi DTC Bus Ride Free : देश की राजधानी दिल्ली की बसों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सरकार ने बसों से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब दिल्ली बसों में सफर करने वाली महिलाओं को किराया नहीं देना पड़ेगा। सरकार ने बसों का किराया फ्री कर दिया है। इसके लिए महिलाओं को एक कार्ड बनवाना होगा। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (Delhi free bus travel)। दिल्ली में यातायात के साधनों को बढ़ाया जा रहा है। जहां मेट्रो के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। वहीं, अब बसों के नेटवर्क को भी बढ़ाने का काम शूरू हो गया है। दिल्ली सरकार ने अब नया प्लान तैयार किया है जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी की महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ कार्ड के जरिए मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को पहले कार्ड बनवाना होगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा (Delhi free bus travel) का तोहफा भाई दूज के रूप में दिया है। इसके लिए अक्टूबर के मध्य से पिंक कार्ड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। बसों में फ्री यात्रा करने के लिए कार्ड का होना जरूरी होगा। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह पिंक कार्ड (Pink Card) आजीवन के लिए वैध होगा। इससे महिलाओं के लिए बिना किसी प्रतिबंध के कभी भी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना आसान हो जाएगा।
वरिष्ठ परिवहन अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल मुफ्त बस यात्रा (free bus travel) पहल को लागू नहीं किया गया है। इस नई पहल की शुरूआत और प्रक्रिया के लिए अभी अंतिम तारीख अगली बैठक में सामने आएगी। अधिकारी ने बताया है कि नई पहल के तहत पुरानी कागज आधारित टिकट प्रणाली की जगह 'सहेली स्मार्ट कार्ड' (Saheli Smart Card) शुरू किया जाएगा। यह एक स्थायी व्यक्तिगत यात्रा पास होगा जिससे महिला यात्री दिल्ली सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
रोजाना सफर के दौरान नहीं लेनी पड़ेगी टिकट -
एक अधिकारी ने बताया है कि कार्ड का पंजीकरण अक्टूबर में शुरूआत होगी। इससे दिल्ली की बेटियों और बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह कार्ड सार्वजनिक परिवहन को और भी सुरक्षित बनाएगा। इससे रोजाना सफर के दौरान टिकट लेने की आवश्कता नहीं होगी। उनकी जगह एक सुरक्षित और परेशानी मुक्त स्मार्ट कार्ड बन जाएगा।
कार्ड प्रदान करेगा रिचार्ज और टॉप-अप सुविधा -
यह स्मार्ट कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) ढांचे के तहत जारी किया जाएगा। नया स्मार्ट कार्ड केवल डीटीसी (Delhi DTC Bus) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की अनुमति देगा। साथ ही अन्य परिवहन साधनों पर उपयोग के लिए रिचार्ज और टॉप-अप (Recharge & Top-up) सुविधा भी प्रदान करेगा।
जान लें फ्री बस यात्रा कार्ड बनवाने के लिए कौन से कागजात चाहिए -
फ्री बस यात्रा कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक दिल्ली का वास्तविक निवासी होना चाहिए। उनकी उम्र 12 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। उनके पास डोमिसाइल होना चाहिए। उन्हें डीटीसी पोर्टल (DTC Portal) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इस प्रक्रिया में एक बैंक खाते भी एड करना होगा। इस बैंक खाते की KYC पूरी होनी चाहिए। केवाईसी होने के बाद बैंक कार्ड को पंजीकृत पते पर भेज देगा। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली में निवास का प्रमाण, पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ और बैंक-विशिष्ट केवाईसी मानदंडों के मुताबिक अन्य डॉक्यूमेंट शामिल होंगे।
बैंक जारी करेगा कार्ड -
बता दें कि मुफ्त बस यात्रा कार्ड बैंकों (Free Bus Travel Card News) द्वारा जारी किए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इन कार्डों को जारी करने में सुविधा के लिए ईओआई आमंत्रित किए हैं। अधिकारी ने साफ किया है कि मुफ्त बस यात्रा के लिए कोई अलग से शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन जारीकर्ता बैंक अपनी नीतियों के अनुसार कार्ड जारी करने या रखरखाव के लिए मामूली शुल्क (Free Bus Travel Card Charges) लगा सकते हैं। अगर कार्ड कहीं खो जाता है तो इसकी सूचना कार्ड जारीकर्ता बैंक को देनी होगी, जो अपनी शर्तों के अनुसार एक नया कार्ड उपलब्ध करा सकता है।
कार्ड का यूज करने से पहले करना होगा एक्टिव -
कार्ड मिलने के बाद सबसे पहले इसे एक्टिव करना होगा। बता दें कि डीटीसी के स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली (Automatic Fare Collection System) के माध्यम से शुरू किया जाएगा। हालांकि टॉप-अप के बाद कार्ड का उपयोग अन्य परिवहन प्रणालियों में भी किया जा सकता है, लेकिन इस योजना के तहत मुफ्त यात्रा लाभ केवल डीटीसी और क्लस्टर बसों (Free travel facility in DTC and cluster buses) तक ही सीमित है।
