home page

Income Tax विभाग की 6 दिन चली रेड, मिला कई करोड़ का कैश और सोना

Income Tax : आयकर विभाग की जांच के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। अब एक ऐसा मामला आया है, जिसमें जिसमें आयकर (Income Tax) विभाग की रेड छह दिन चली है। इसमें कई करोड़ का कैश और सोना मिला है। नोट गिनते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों को भी टाइम लग गया।

 | 
Income Tax विभाग की 6 दिन चली रेड, मिला कई करोड़ का कैश और सोना

HR Breaking News (Income Tax) आयकर विभाग की बड़ी रेड का एक मामला सामने आया है। आयकर विभाग की रेड में इतने करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है, जितने में कई पीढ़ियां घर बैठे जीवन यापन कर सकती हैं।  इस मामले में आयकर (Income Tax) विभाग की जांच छह दिन तक चली, जिसमें कैश और सोने के रूप में संपत्ति आयकर विभाग को मिली है। 

 

 

रियल एस्टेट आई आयकर विभाग की रडार पर
 

दिल्ली एनसीआर में रियल एस्टेट बिल्डर्स आयकर विभाग के रडार पर आ गए हैं। आयकर (Income Tax) विभाग व अन्य एजेंसिया रियर एस्टेट बिल्डर्स के घरों व ठिकानों पर जांच कर रही हैं। आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले ही भूटानी और उसके बाद डब्ल्यूटी ग्रुप के दफ्तरों में छापेमारी की है। इसमें बड़ी अनियमितता सामने आई है। 

सख्त एक्शन ले रहा आयकर विभाग
 

आयकर विभा ने डब्ल्यूटी ग्रुप के प्रमोटर को तो हिरासत में ले लिया। फिर काउंटी बिल्डर ग्रुप का मामला सामने आया है। आयकर (Income Tax) विभाग की ओर से बिल्डर के घर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इसमें करोड़ों रुपयों के कैश, गहने सहित 100 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आइए जानते हैं विभाग के हाथ क्या क्या लगा है। 

छह दिन तक चली रेड
 

काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर लगातार 6 दिनों तक आईटी की रेड चली है। आयकर विभाग की इस छापेमारी में 8 करोड़ रुपये कैश और 17 करोड़ रुपये के जेवरात मिले हैं। आयकर (Income Tax) विभाग की छापेमारी बिल्डर ग्रुप के अलावा उसके साझेदारों और उसकी प्रॉपर्टी से जुड़े एजेंटों के ठिकानों पर भी किए गए हैं। इससे आयकर विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 

टैक्स चोरी में कर दिया बड़ा खेल
 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिल्डर की ओर से टैक्स चोरी भी सामने आई है। यह मामला काफी बड़ा बन गया है। आईटी (Income Tax) की टीम को 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का सोर्स मिला है। जांच के दौरान 100 करोड़ रुपये की टैक्स (Income Tax) चोरी के खेल का असेसमेंट किया जाएगा। इसके बाद ही टैक्स चोरी की असली रकम निकलकर सामने आ सकती है। जांच के बाद आयकर विभाग की ओर टैक्स भुगतान का नोटिस दिया जाएगा। 


जांच में मिले कई इनपुट
 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस छापेमारी में कैश में प्रॉपर्टी सेल का मामला सामने आया है। 6 दिन तक चली इस आईटी (Income Tax) की रेड में कई दूसरे अहम इनपुट भी मिले हैं। वहीं, मीडिया के सूत्रों के अनुसार इनपुट के अलावा कई और फैक्ट्स भी सामने आए हैं। बिल्डर की ओर से प्रॉपर्टी सेल का पूरे ब्योरे की जांच की जा रही है। संपत्ति की बिक्री में और खरीद में बिचौलियों की भूमिका भी बड़ा खुलासा हुआ है। ये कैश में डील कराने वाले एक सेतु की तरह काम कर रहे थे।