home page

Income Tax Raid : इनकम टैक्स की सबसे बड़ी रेड, मंगवानी पड़ी 3 दर्जन नोट गिनने वाली मशीनें

Income Tax Raid : आयकर विभाग देश में धन के प्रयोग पर नजर रखता है। कहां कौन कितने रुपये कमा रहा है, कितना खर्च हो रहा है, ये सब जानकारी इनकम टैक्स विभाग (IT Raid) रखता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार गलत तरीके से अर्जित किए धन पर भी निगरानी रखता है और रेड डालकर जांच करता है। आपने देखा ही होगा जब आयकर विभाग (Income Tax Department) का छापा पड़ता है तो कैसे नोटों की गडि्डयों की फोटो आती हैं। 

 | 
Income Tax Raid : इनकम टैक्स की सबसे बड़ी रेड, मंगवानी पड़ी 3 दर्जन से ज्यादा नोट गिनने वाली मशीनें

Hr Breaking News (Income Tax Raid) : आयकर विभाग जब रेड डालता है तो हडकंप मच जाता है। आयकर विभाग की कार्रवाई जब होती है तो बड़े से बड़े परिसर पूरी तरह से सील कर दिए जाते हैं। आयकर विभाग (Income Tax Department) की ये कार्रवाई नियमित रुप से चलती रहती हैं। पूरा साल आयकर विभाग सक्रिय रहता है। 
नाजाने कितने ही अमीरों के ठिकानों पर आयरक विभाग (Income tax raid) दबिश देकर करोड़ों की रिकवरी कर देश के राजस्व में बढ़ौतरी कर चुका है। जब भी कहीं कोई संपत्ति को बिना टैक्स दिए अपने पास रखता है तो आयकर विभाग इनपुट मिलते ही कार्रवाई अमल में लाता है। 

 

नोट गिनने के लिए 3 दर्जन मशीन मंगवाई


आप लोगों ने देखा होगा कि जब आयकर विभाग की रेड (income tax ki raid) पड़ती है तो कैसे दिवारों से छत से जमीन से खोदकर भी पैसा निकाला जाता है। रेड में दिखता है कि चारों ओर नोट होते हैं औैर बीच में अधिकारी उन्हें गिन रहे होते हैं। ये दिखने में एक फिल्म के सीन जैसा लगता है। लेकिन होता रियल है। आज हम आपको देश की सबसे बड़ी आयकर रेड के बारे में बताएंगे। इस रेड (IT raid) में तीन दर्जन नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी थी। 

ये भी जानें : लोन की EMI नहीं चुकाने वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला

इनकम टैक्स की टीम को किया गया सम्मानित


जी हां, जिस आयकर विभाग (Income tax) टीम ने ये छापामार उस टीम को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारण (Finance Minister Nirmala Sitaran) ने सम्मानित भी किया। अब सोचिए की देश की सबसे बड़ी आयकर विभाग की इस रेड में कितना पैसा बरादम हुआ होगा। मंत्रालय की ओर से 21 तरीख को टीम को सम्मानित किया गया था।

 

इस राज्य में हुई इनकम टैक्स विभाग की सबसे बड़ी रेड


आयकर विभाग ने लास्ट ईयर ओडिसा में सबसे बड़ी रेड (Odisha Income Tax Raid) की थी। इस रेड में 352 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया था। यह रेड एक डिस्टिलरी समूह पर हुई थी। यहां पैसे गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनें मंगवानी पड़ी थी। 

ये भी जानें : कितने CIBIL Score पर मिलता है सबसे सस्ता लोन, बैंक जाने से पहले जान लें जरूरी बात

इनकम टैक्स टीम ने इनपुट पर बड़ी कार्रवाई


देश में आयकर विभाग (Income Tax Department) के 165 वर्ष पूर्ण होने पर एक समारोह आयोजित किया गया। इसमें भुवनेश्वर में इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर एसके झा और अतिरिक्त निदेशक (additional director IT department) गुरप्रीत सिंह की देखरेख वाली टीम को सम्मानित किया गया। सिंह आईआरएस 2010 बैच के अधिकारी हैं। 
पिछली दिसंबर में उनके नेतृत्व में ओडिशा में एक डिस्टिलरी समूह के कई ठिकानों पर इनपुट के आधार पर जांच की गई। यह आज तक की सबसे बड़ी आयकर की रेड (IT Raid) बन गई।  

10 दिन चली विभाग की इनकम टैक्स रेड


इनकम टैक्स विभाग की इस रेड (inomce tax department raid) में बहुत भारी मात्रा में रुपये बरामद हुए। 350 करोड़ से अधिक का कैश पहली बार जब्त किया गया। वहीं यह रेड एक दो दिन नहीं, पूरे दस दिन तक चली थी। दस दिन चली इस रेड में नोट गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनें मंगवानी पड़ी। 

नोट गिनने बैंकों की लेनी पड़ी मदद


आप सोचिए कि आखिर कितने रुपये होंगे कि विभाग को बैंकों की मदद लेनी पड़ी। बैंकों से रुपये गिनने की मशीन ही नहीं, रुपये गिनने के लिए कर्मचारी भी बुलाने पड़े। इस दौरान आयकर (IT raid) विभाग को बैंकिंग सिस्टम का प्रयोग केवल नोट गिनने के लिए करना पड़ा। 
 

जमीन को किया गया स्कैन


आयकर विभाग (IT department) को इस रेड के दौरान जमीन में धन गड़ा होने की आशंकाथी। इसके लिए ही इसमें जमीन स्कैनिंग व्हील मशीन मंगवानी पड़ी। इसकी मदद से भी जांच की गई। इससे सोने आदि के बारे में भी डिटेक्ट किया जा सकता था। 

500 केसेज पर विभाग की नजर


आयकर विभाग बकाया टैक्स को लेकर लगातार नजर बनाए रखता है। आयकर विभाग (IT raid list) की ओर से टैक्स वसूली के लिए पांच हजार मामलों पर नजर रखी जा रही है। इन मामलों में 43 लाख करोड़ वसूली की जानी है। आयकर विभाग टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त है।