Rajasthan में 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी रेड, 9.5 करोड़ रुपये कैश, 10.5 करोड़ की ज्वेलरी बरामद
Big income tax raid : इनकम टैक्स विभाग इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहा है। देश भर में लगातार कई जगहों पर आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं। राजस्थान में भी 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है जहां 9.5 करोड रुपए कैश तथा 10.5 करोड रुपए तक की ज्वैलरी बरामद की गई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं राजस्थान में पड़ी आयकर विभाग की इस बड़ी रेड के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News - (income tax raid) आयकर विभाग देश के राजस्व को बचाने का काम करता है। टैक्स चोरी करने वालों पर भी आयकर विभाग की कड़ी नजर रहती है। जो भी व्यक्ति टैक्स चोरी करता नजर आता है तो विभाग द्वारा उसे पर तगड़ी कार्रवाई की जाती है। इन दोनों भी राजस्थान के कई इलाकों में आयकर विभाग की टीम काफी शख्त हुई नजर आ रही है। राजस्थान (Rajasthan News) के अलग-अलग जिलों में आयकर विभाग द्वारा रियल एस्टेट, पान मसाला कंपनियों तथा अन्य कारोबारियों के खिलाफ रेड जारी है। अब तक आयकर विभाग के अधिकारियों को करोड़ों की चोरी का पता लग गया है। 2 दिन पहले यानी 8 सितंबर को हुई रेड में आयकर विभाग द्वारा 12.50 करोड़ की लेनदेन का बड़ा खुलासा हुआ है। विभाग द्वारा अब तक 9.5 करोड रुपए कैश पूरा बंद हो चुका है तथा 10.5 करोड़ की ज्वेलरी सीज की जा चुकी है।
GPS से ढूंढा गया गोदाम
आयकर विभाग की टीम को क्लाउड सर्वर भी मिला है जिसमें करोड़ों के लेनदेन को लेकर खुलासा हुआ है। पान मसाला ग्रुप के पास से एक अवैध गोदाम भी मिला है जिसमें 100 करोड़ तक का माल जब्त किया गया है। सीएसटी टीम को बुलाकर मौके पर कार्रवाई की गई तथा इस गोदाम को जीपीएस डिवाइस के माध्यम से ढूंढा गया था।
फ्रेश के नीचे बनी मिली तिजोरी
अवैध गोदाम के अलावा आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department team) को एक तिजोरी भी मिली है। मेटल डिटेक्टर के माध्यम से फर्श के अंदर में बनी तिजोरी को खोजा गया है। इस रेट में कई और भी रियल एस्टेट समूह का नाम आया है।
लगभग 100 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड जारी
आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department raid) द्वारा जयपुर की 28 ठिकानों तथा कोटा के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी। गोकुल कृपा ग्रुप, हाई फ्लाई रियल एस्टेट, VRB ग्रुप, भूमिका डेवलपर्स, रियासत ग्रुप और किसान ग्रुप के संचालकों और सहयोगियों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई (income tax action) अब भी जारी है। अलग-अलग जिलों में करीब 100 ठिकानों पर रेड मारी जा रही है।
करोड़ों रुपए का गुटखा भी जब्त
बीतें रविवार (7 सितंबर) को कोटा के एक पान-मसाला कारोबारी (Pan-masala businessman) के यहां रेड के दौरान 10 करोड़ रुपये का गुटखा जब्त किया गया है। यह गुटखा भांकरोटा स्थित एक गोदाम में रखा गया था। सीजीएसटी विभाग को यह मामला सौंप दिया गया है। रेड फिलहाल जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जब्त की गई संपत्ति (seized property) का आंकड़ा बढ़ सकता है।
