home page

Income Tax के छापे में निकला करोड़ों का कैश, सोना और विदेशी करंसी, जहां डाला हाथ वहीं निकला खजाना

Income Tax Raid : आयकर विभाग द्वारा कर व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कहीं भी छापेमारी की जा सकती है। जिस पर भी आयकर विभाग को शक रहता है, आयकर विभाग उस व्यक्ति के पूरे कार्यभार पर पैनी नजर गड़ाके रखता है। अब हाल ही में एक जगह IT (income tax raid Rules) की छापेमारी पड़ी है, जहां पर आयकर विभाग को करोड़ों का कैश, सोना और विदेशी करंसी बरामद हुई है।
 | 
Income Tax के छापे में निकला करोड़ों का कैश, सोना और विदेशी करंसी, जहां डाला हाथ वहीं निकला खजाना

HR Breaking News - (Income Tax)। आयकर विभाग अब कड़ी जांच में जूटा हुआ है। अब पिछले कुछ समय में आयकर विभाग द्वारा कई जगहों की छापेमारी की गई है। अब एक जगह पर आयकर विभाग की तीन-चार दिन से छापेमारी चल रही थी, जहां से उन्हें भारी मात्रा में सोने-चांदी और भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुए  हैं। आयकर विभाग द्वारा छापेमारी  (Income Tax Raid) के दौरान हर जगह से खजाना बरामद हुआ है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

 

 

कहां पड़ा थी  IT की छापेमारी-


आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से शक की गुंजाइश पर जयपुर के तीन कारोबारियों के ठिकानों छापा मारा था। यहां पर छापेमारी (What is Income Tax Raid) तकरीबन 4 दिन तक चली और बीते चार दिनों में आयकर विभाग द्वारा इन ठिकानों पर करोड़ों रुपये कैश और करोड़ों रुपये के जेवरात मिले। 


इसके साथ ही आयकर विभाग का जो प्रदेश में 26 ठिकानों पर सर्च अभियान चल रहा है, वह भी अब पूरा हो गया है। बीते कुछ दिन में आयकर विभाग(Income Tax raid) की ओर से 9 बैंक लॉकर ऑपरेट किए गए है और 4.72 करोड़ रु। सीज कर दिया गया है। इन 9 लॉकरों में 6.52 करोड़ रुपये के जेवरात मिले और इसके साथ ही 25 लाख की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है।

क्या-क्या चीजें हुई बरामद-

आयकर विभाग किसी भी वक्ति और कहीं  भी छापेमारी कर सकता है। अब हाल ही में जयपुर में हुई इस छापेमारी में आयकर विभाग द्वारा कई चीजें जब्त (Items seized by Income Tax Department)  गई, जिसमें कुल 10 करोड़ 6 लाख कैश, 35.68 लाख रुपये की विदेशी करंसी  शामिल है। इसके साथ ही बता दें कि लॉकर्स में मिली ज्वैलरी की वेल्यूएशन 17 करोड़ 20 लाख रुपये है। आयकर विभाग के इन  3 फर्मों के जयपुरमें लालसोट और बहरोड़ ठिकानों पर छापे। कंपनी के एक  कर्मचारी ने अघोषित नकदी होने की बात को स्वीकार किया और रिएल एस्टेट प्रोजेक्ट्स (real estate projects) के बेचान में बड़ी मात्रा में कैश लेने को भी स्वीकार किया ।


10 करोड़ रुपये के कैश लेन-देन -


छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की ओर से पेन ड्राइव, हार्ड-डिस्क व अन्य डिवाइस में क्लोनिंग (Cloning in the device) गई और क्लोनिंग के बाद इन डेटा में ऐसे दस्तावेज मिले, जिसमे 10 करोड़ रुपये के कैश लेन-देन किए गए हैं। कंपनी के ऑनर ने इन सब बातों को स्वीकार किया। इतना ही नहीं जांच के दौरान जमीन खरीद के इकरारनामे (land purchase agreement) में जिस 14 करोड़ रुपये के लेनदेन की घोषणा नहीं की गई थी, उसका भी खुलासा किया गया। सर्च में बड़े पैमाने पर दुबई में नकद निवेश के डॉक्यूमेंट्स भी मिलें। 

जानिए अभी कहां चल रही आईटी की कार्रवाई-


आयकर विभाग (how income tax raid happen) की ओर से यह कार्रवाई पर्शियन कार्पेट्स, आशादीप बिल्डर्स और प्रेम कार्गो पर चल रही थी। इन तीनों के ठीकानों पर चल रही थी, जिसमे से आयकर पर्शियन कार्पेट ग्रुप के शब्बीर खान, आशादीप बिल्डर ग्रुप के अनिल गुप्ता और प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स के अशोक जैन के ठिकानों (Prem Cargo Logistics Locations) पर चल रही है, क्योंकि ये तीनों कंपनियां आपस में जुड़ी हुई हैं। 


अभी आयकर विभाग इस कार्य में जूटा हुआ है और इन कारोबारियो के लॉकर्स में जूलरी और नगदी ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी, जो आयकर विभाग ने बरामद की।  इतना ही नहीं इनके लॉकर्स से जो जूलरी मिली थी उनकी कीमत करीब 10.32 करोड़ रुपये है। वहीं 10.68 लाख रुपये की विदेशी करंसी भी बरामद हुई है। अभी भी यहां पर आईटी की ये कार्रवाई जारी है।