India Longest Bridge: भारत के इन पुल पर आता है लॉन्ग ड्राइव का मजा, लंबाई जानकर रह जाएंगे हैरान
India Longest Bridge: अगर आपको लॉन्ग ड्राइव करना पसंद है तो इस खबर को आप जरूर पढ़ ले। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में भारत के कुछ सबसे लंबे पुलों के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी लंबाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे....
HR Breaking News, Digital Desk- India Longest Bridge: ढोला सादिया, महात्मा गांधी सेतु, दिबांग रिवर और बांद्रा वर्ली सी लिंक समेत कई बड़े ब्रिज हैं, जो नदी और समंदर पर बने विशाल पुल हैं. इन पुलों की लंबाई 4 से 9 किलोमीटर से ज्यादा है. ये पुल असम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और मुंबई में स्थित हैं. आइये जानते हैं इन पुल की लंबाई और निर्माण से जुड़ी जानकारी.
- भारत में सबसे लंबे पुल की लिस्ट में पहला नाम ढोला सादिया ब्रिज का आता है. असम के तिनसुकिया में स्थित यह ब्रिज लोहित नदी पर बना है और इसकी लंबाई 9.15 किलोमीटर है.
- ढोला-सादिया ब्रिज को भूपेन हजारिका सेतु के नाम से भी जाना जाता है. यह पुल पूर्वोत्तर के दो राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ता है. यह 2017 में ओपन हुआ था.
- दिबांग रिवर ब्रिज अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और इसकी लंबाई 6.2 किलोमीटर है. यह पुल सिकांग रिवर सिस्टम में फैला हुआ है.साल 2018 में दिबांग नदी ब्रिज को NH13 ट्रांस-अरुणाचल हाईवे के एक हिस्से के रूप में पूर्ण किया गया था.
- महात्मा गांधी सेतु ,गांधी सेतु या गंगा सेतु बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी के ऊपर बना पुल है. 5.75 किमी. की लंबाई के साथ यह देश का तीसरा सबसे लंबा पुल है.
- यह ब्रिज दक्षिण में पटना को उत्तर में हाजीपुर से जोड़ता है. गंगा सेतु का निर्माण 1972 में शुरू किया गया था और 1978 में यह ब्रिज बनकर तैयार हुआ.
- मुंबई स्थित बांद्रा-वर्ली सी लिंक (BWSL) देश का चौथा बड़ा पुल है, इसे Bandra-Worli Sea Link (BWSL) को राजीव गांधी सी लिंक भी कहा जाता है. इस केबल स्टाइल पुल की लम्बाई 5.6 किमी है और यहा बांद्रा को दक्षिण मुंबई में स्थित वर्ली से जोड़ता है.
