home page

Indian currency : 2000 का नोट बंद होने के बाद 500 के नोट के लिए आया अपडेट

big news : सरकार ने 2 हज़ार के नोट को बंद कर दिया है और आज 500 के नोट को लेकर ये अपडेट सामने आई है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है | आइये विस्तार से पढ़ते हैं पूरी खबर 

 | 
2000 का नोट बंद होने के बाद 500 के नोट के लिए आया अपडेट

HR Breaking News, New Delhi : देश में हाल ही में आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. इसके बाद अब लोगों के पास मौजूद 2000 रुपये के नोट को बैंकों में वापस जमा करना होगा. इसके लिए 30 सितंबर 2023 की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है. वहीं 2000 रुपये के नोट के बाद देश में सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का रह जाएगा. साथ ही देश में 500 रुपये के नोट का सर्कुलेशन भी काफी है. ऐसे में लोगों को 500 रुपये के नोट के असली और नकली की पहचान होनी चाहिए.

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner

500 रुपये का नोट

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 500 रुपये के नोट के फ्रंट साइड में महात्मा गांधी की तस्वीर होती है. 500 रुपये के मूल्यवर्ग के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर भी होते हैं. नोट के पिछले हिस्से पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए "लाल किले" का चित्र भी है. जबकि नोट का आधार रंग स्टोन ग्रे है, इसमें अन्य डिजाइन और ज्यामितीय पैटर्न भी हैं जो नोट के आगे और पीछे कलर स्कीम से अलाइन किए गए हैं.

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner

500 रुपये के नकली नोटों की पहचान कैसे करें
आरबीआई के अनुसार, मूल 500 रुपये के नोटों की कुछ विशेषताएं हैं. आरबीआई की ओर से 500 रुपये के नोट की कुछ विशेषताएं बताई गई हैं, अगर ये विशेषता किसी 500 रुपये के नोट में नहीं होगी तो वह नकली होगा. इससे आप आसानी से 500 रुपये के नकली नोट की पहचान कर सकते हैं. ऐसे में आम नागरिकों को 500 रुपये के नोट के असली और नकली होने में फर्क समझना आना चाहिए.

ये है 500 रुपये के असली नोट की विशेषता
- मूल 500 रुपये के नोट का आधिकारिक आकार 66 मिमी x 150 मिमी है.

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner
- बीच में महात्मा गांधी का चित्र होगा.
- देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा.
- माइक्रो लेटर्स में 'भारत' और 'India' लिखा होगा.
- मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा.
-  नोट के फ्रंट साइड में व्हाइट स्पेस को रोशनी में देखने पर 500 की छवि दिखाई देगी.
- 'भारत' और 'RBI' लिखी पट्टी होगी. नोट को झुकाने पर पट्टी का रंग हरे से नीला हो जाता है.
- गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का प्रतीक होगा.
- महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क होगा.
- ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल होगा.
- नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये के चिह्न (₹500) के साथ मूल्यवर्ग अंकित होगा.

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner
- दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक होगा.

नोट के पीछे की तरफ की विशेषता
- बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष होगा.
- स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन के साथ होगा.
- भाषा पैनल होगा.
- लाल किले का मोटिफ होगा.
- देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा.

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner