Indian Railway: इस TTE ने यात्रियों से वसूला 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

HR Breaking News (ब्यूरो) : ट्रेन में बेटिकट यात्री खूब चलते हैं। इन्हे पकड़ने के लिए रेल महकमे ने टीटी (TC) की व्यवस्था कर रखी है। लेकिन बेटिकट यात्री टीटी (TTE) को भी चकमा दे देते हैं। लेकिन दक्षिण रेलवे की एक लेडी टीटी हैं रोजलिन मैरी, जो बेटिकट यात्रियों की खूब खबर लेती हैं। तभी तो उन्होंने एक साल में ही एक करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल लिया।
एक करोड़ का जुर्माना वसूलने वाली पहली लेडी टीटी
हम बात कर रहे हैं दक्षिण रेलवे (Southern Railway) की मुख्य टिकट निरीक्षक (Chief Ticket Inspector) रोजलिन अरोकिया मैरी (Rosaline Arokia Mary) की। वह एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने वाली भारतीय रेल की पहली लेडी टीटी बनी हैं। इससे पहले पुरूष टीटी ने भले ही साल भर में एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला हो, लेकिन किसी महिला टीटी ने पहली बार ऐसी उपलब्धि हासिल की है।
Chanakya Niti: इस काम को करने में कभी न करें शर्म, नहीं तो जिंदगी भर रहेगा पछतावा
साल भर में हुआ ऐसा कारनामा
रोजलिन मैरी ने महज एक साल की अवधि में एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। उन्होंने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच बेटिकट यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। उनका खौप इतना है कि बेटिकट यात्री उन्हें देखते ही भाग खड़े होते हैं। वह ट्रेन के जिस डिब्बे में चढ़ जाती हैं, उस डिब्बे के बेटिकट यात्रियों को सांप सूंघ जाता है।
रेल मंत्रालय से मिली शाबाशी
रोजलिन मैरी की इस उपलब्धि पर दक्षिण रेलवे के जीएम से तो तारीफ मिली ही। रेल मंत्रालय ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। तभी तो रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) अपने ट्वीटर हैंडल से इसे पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट पर काफी लोग रोजलिन मैरी की तारीफ कर रहे हैं।
Chanakya Niti: इस काम को करने में कभी न करें शर्म, नहीं तो जिंदगी भर रहेगा पछतावा
क्या रही रेल मंत्रालय की प्रतिक्रिया
रेल मंत्रालय के ट्वीट में लिखा है "अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए, दक्षिण रेलवे की सीटीआई (मुख्य टिकट निरीक्षक) श्रीमती रोजलिन अरोकिया मैरी, भारतीय रेलवे की वैसी पहली महिला टिकट-चेकिंग कर्मचारी बन गई हैं, जिन्होंने बेटिकट यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है।"