home page

Indian Railways : रेलवे का नया प्लान! अब स्लीपर से जनरल वालों की होगी मौज

Railway Sleeper Ticket : भारतीय रेलवे  अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार कार्यरत है। हाल ही में रेलवे एक और प्लान तैयार कर रहा है जिससे कि यात्रियों को बेहद सुविधा मिलने वाली है। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा (railways news) करना पसंद करते है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। 

 | 
Indian Railways : रेलवे का नया प्लान! अब स्लीपर से जनरल वालों की होगी मौज

HR Breaking News, Digital Desk- Railway News : भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। अपनी इसी प्रतिष्ठा को रेलवे द्वारा और बुलंद किया जा रहा है। रेलेव विभाग के द्वारा आए दिन यात्रियों की सुविधा (Rail passenger convenience) के लिए नए नए प्लान तैयार किए जाते है। रेलवे में आम आदमी को सफर करने में आ रही समस्याएं को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है।  रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने बढ़ती मांग को पूरा करने और आम आदमी के लिए यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए 2024-25 और 2025-26 में 10,000 अतिरिक्त गैर-एसी कोच तैयार करने की योजना बना रही है।

जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय (new plan of Ministry of Railways) चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में 4,485 गैर-एसी कोच और 2025-26 में 5,444 गैर-एसी कोच तैयार करने के लिए उत्पादन बढ़ाने की तैयारी में है। इसके अलावा रेलवे ने अपने रोलिंग स्टॉक की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए 5,300 से अधिक जनरल कोच बनाने की योजना बनाई है।

योजना में विशेष अमृत भारत जनरल कोच भी है शामिल 

इंडियन रेलवे (Indian Railway) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में भारतीय रेलवे 2,605 जनरल बोगी बनाने के लिए तैयार है। इसमें यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के लिए डिजाइन किए गए विशेष अमृत भारत जनरल कोच भी शामिल हैं। इनके साथ-साथ, 1470 गैर-एसी स्लीपर कोच और 323 एसएलआर (सिटिंग-कम-लगेज रेक) कोच, अमृत भारत कोच (Amrit Bharat Coach), 32 उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन और 55 पेंट्री कार शामिल हैं। 

इस वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय रेलवे का लक्ष्य (target of indian railways) अपने बेड़े को 2,710 जनरल कोचों के साथ बढ़ाने का है। इस योजना में अपनी उन्नत सुविधाओं के लिए जाने जाने वाले अमृत भारत के सामान्य कोचों को शामिल करना जारी रहेगा। इस अवधि के उत्पादन लक्ष्य में अमृत भारत (Amrit Bharat train) जनरल कोच सहित 1,910 गैर-एसी स्लीपर कोच और अमृत भारत स्लीपर कोच सहित 514 एसएलआर कोच भी शामिल हैं।

हाल के कुछ वर्षों से लगातार ये मांग की जा रही थी कि रेलवे में जनरल और स्लीपर बोगी (sleeper bogie) बढ़ाई जाए। इसके अलावा हालिया कुछ दिनों में जनरल कोच (general coach) से परेशान करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। जिससे रेलवे की किरकिरी होती थी।