home page

Indian Railway : सीनियर सिटीजंस को फिर मिलेगी रेल किराए में छूट, रेल मंत्री ने किया क्लियर

Train Ticket Discount : रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजंस को रेल किराए में छूट देने पर तस्वीर क्लियर कर दी गई है। खुद रेल मंत्री ने इस बारे में स्पष्ट किया है। अब इन चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है कि सीनियर सिटीजंस (train ticket discount for senior citizens) को फिर से रेल किराए में छूट मिल सकेगी। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में।

 | 
Indian Railway : सीनियर सिटीजंस को फिर मिलेगी रेल किराए में छूट, रेल मंत्री ने किया क्लियर

HR Breaking News (IRCTC)। भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट का बड़ा तोहफा दिया है। यह लाभ बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों के लिए एक खास स्कीम (indian railway scheme) के तहत शुरू किया गया था।

 

 

अब फिर सीनियर सिटीजंस को रेल किराये में छूट मिल सकेगी। इस पर रेल मंत्री ने भी बयान दिया है। कई दिनों से सीनियर सिटीजंस (senior citizens train fair) इस छूट को फिर से बहाल किए जाने का इंतजार कर रहे थे। इस पर आए अपडेट के बारे में जानिये इस खबर में।


समिति की ओर से की जा चुकी सिफारिश 


इंडियन रेलवे (indian railway news) की ओर से सीनियर सिटीजन को दोबारा रेल किराए में छूट दी जा सकती है। इस छूट को बहाल करने के लिए स्थायी समिति ने सिफारिश भी की थी।

कोरोना काल से पहले रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजंस को रेल किराए में भारी छूट (Concession in railway fare for senior citizens) दी जाती थी, जो बंद कर दी गई थी। अब इस पर रेल मंत्री ने कहा है कि रेलवे पहले की काफी छूट यात्रियों को रेल किराए में दे रहा है।

इससे अधिक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सीनियर सिटीजंस में रेल किराए में छूट (train ticket discount) की चर्चाएं हैं और उन्हें उम्मीद है कि सरकार इसे जल्द बहाल कर सकती है।


रेल किराए में छूट का यह था दायरा


अगर पूर्व में सीनियर सिटीजंस (senior citizens train ticket) को मिलने वाली रेल किराए में छूट के दायरे का जिक्र करें तो यह छूट कोरोना महामारी से पहले 60 साल से अधिक उम्र के पुरुषों को  40 प्रतिशत मिलती थी।

महिलाओं के मामले में इस छूट के लिए उम्र 58 साल से अधिक तय की गई थी और 50 प्रतिशत तक रेल किराए में छूट (raii kiraye me discount) मिलती थी। यह छूट कोरोना काल में बंद कर दी गई थी, उसके बाद इसे फिर से शुरू नहीं किया गया है।


राज्य सभा में रेल मंत्री ने दिया यह जवाब


अब सीनियर सिटीजंस को फिर से उम्मीद है कि इंडियन रेलवे (indian railway ticket discount) वरिष्ठ नागरिकों को फिर से रेल किराए में छूट देगा। रेल मंत्री ने राज्यसभा में इस बारे में जवाब देते हुए स्पष्ट किया है कि रेलवे की ओर से विभिन्न लोगों के लिए रेल किराए में पहले ही छूट दी जा रही है।

बता दें कि रेलवे की स्थायी समिति (Railway Standing Committee) ने इस छूट को बहाल करते हुए स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणियों में भी लागू करने की मांग की है। 


इस कारण कम है रेल किराया


रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) इस बारे में बता चुके हैं कि रेल मंत्रालय रेल यात्रियों के लिए दी जाने वाली छूट पर साल 56 हजार 993 करोड़ रुपये वहन करता है। सबसे कम यात्री किराया (indian railway update on train ticket) रेलवे की ओर से ही वसूला जाता है। रेलवे की ओर से यात्री किराया कम होने का कारण ही यह सब्सिडी है। 


इतनी छूट मिलती है रेल किराए में


सीनियर सिटीजंस और  मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल किराए में पूर्व में मिलने वाली छूट की बहाली को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि हर श्रेणी के रेल यात्री को ट्रेन टिकट (train ticket discount for senior citizens) पर 46 प्रतिशत छूट मिलती है।

यानी रेलवे की ओर से 54 प्रतिशत किराया राशि ही वसूली जाती है। कुल मिलाकर सीनियर सिटीजंस को मिलने वाली किराए में छूट (Senior Citizen Discount on Train Ticket) पर पूरी तरह से स्पष्ट जवाब या आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।