home page

indian railways : वाराणसी से जम्मूतवी और चंडीगढ़ से संतरागाछी के बीच चलेंगे ये स्पेशल ट्रेनें, जानिये टाइमिंग

Summer Special Trains: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चंडीगढ़ से संतरागाछी और वाराणसी से जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का फैसला किया गया है. आइए जानते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल और टाइमिंग.
 
 | 
indian railways : वाराणसी से जम्मूतवी और चंडीगढ़ से संतरागाछी के बीच चलेंगे ये स्पेशल ट्रेनें, जानिये टाइमिंग

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में कन्फर्म टिकट मिलना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. भारतीय रेलवे लोगों की सुविधा के मद्देनजर लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.

इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा वाराणसी से जम्मूतवी और चंडीगढ़ से  संतरागाछी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. हम आपको इन ट्रेनों का पूरी डिटेल यहां दे रहे हैं ताकि आपको रिजर्वेशन कराने में कोई दिक्कत  ना हो. 

Supreme Court Decision - सरकारी कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, सुनाया फैसला


चंडीगढ़-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन की डिटेल


गाड़ी संख्या 04528 चंडीगढ़ - सांतरागाछी स्पेशल:  यह ट्रेन 25 मई को चंडीगढ़ से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन सुबह 08.30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी.वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला कैंट,यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी,  पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमोह , पुरुलिया , टाटानगर, तथा खड़गपुर जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी. 


जम्मूतवी-वाराणसी स्पेशल ट्रेन


गाड़ी संख्या 04662 जम्मूतवी-वाराणसी स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 26 मई को जम्मू तवी से रात 11.20 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन रात 10.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी.वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04661 वाराणसी- जम्मूतवी स्पेशल  28 मई को वाराणसी से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

MP के इन जिलों से गुजरेगी 342 किमी लंबी नई रेल लाइन, 514.40 करोड़ रुपये हुए जारी

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे ठहरेगी. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चंडीगढ़ से संतरागाछी और वाराणसी से जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का फैसला किया गया है.