Indian Railway : रेलवे में ऐसे तय होता है मालभाड़ा, जानिये 25 KG का बॉक्स ट्रेन से ले जाने पर कितना लगेगा पैसा और चार्ज
Railway Knowledge : रेलवे में आए दिन लाखों लोग सफर करते हैं। क्योंकि रेलवे सस्ता और सुविधाजनक साधन है। अक्सर जब लोग एक जगह से दूसरी जगह का सफर करते हैं, तो अपने साथ कई सारा सामान लेकर जाना पसंद करते हैं। मगर अक्सर कई बार ऐसा होता है कि अधिक सामान को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है, क्योंकि भारतीय रेल की विभिन्न नियमों के तहत एक नियम यात्रियों के सामान से संबंधित भी है। आइए नीचे खबर में जानते हैं रेलवे में 25KG का बॉक्स ले जाने पर कितना पैसा और चार्ज लगता है।

HR Breaking News (ब्यूरो)। भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्री परिवहन के साथ-साथ माल ढुलाई का भी सबसे बड़ा साधन है। आपको जानकार हैरानी होगी कि रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई माल भाड़े से होती है। क्योंकि, हर दिन बड़ी संख्या में मालगाड़ी और अन्य पार्सल ट्रेनों के जरिए रेलवे माल ढुलाई का काम करता है।
PNB खाताधारक 19 मार्च तक निपटा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा अकाउंट, RBI ने जारी की गाइडलाइन
रेल से सफर करने वाले यात्रियों को बुकिंग प्रोसेस और किराये के बारे में पूरी जानकारी होती है लेकिन पार्सल बुक कराने की प्रोसेस और चार्जेस के बारे में लोग कम ही जानते हैं। आइये आपको बताते हैं आखिर रेलवे में पार्सल बुक (parcel book) कराने की क्या प्रोसेस होती है?
रेलवे में कैसे बुक होता है पार्सल
ट्रेन के जरिए पार्सल, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक किया जा सकता है। भारतीय रेलवे व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों तरह की पार्सल सर्विस मुहैया कराती है। आप ट्रेन के जरिए बाइक या अन्य घरेलू इस्तेमाल का भारी सामान बुक करा सकते हैं। इसके लिए आप रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल काउंटर और https://parcel।indianrail।gov।in पर विजिट करके बुकिंग करा सकते हैं।
किलोमीटर और वजन के हिसाब से किराया
माल ढुलाई में रेलवे दूरी और पार्सल के वजन के हिसाब से किराया लेता है। किलोमीटर और पार्सल के वजन के हिसाब से किराये की दर को लेकर रेलवे चार्ट, वेबसाइट पर उपलब्ध है। मान लीजिए आप पटना से दिल्ली के लिए कोई 25 किलो वजनी सामान ट्रेन में बुक कराना चाहते हैं तो इसके लिए 320 रुपये किराया देना होगा। दरअसल रेलवे के पार्सल चार्ट के अनुसार, 1051 से 1075 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 50 किलो वजनी पार्सल के किराये की कीमत 320।16 रुपये है।
वहीं, अगर सामान का वजन 1 क्विंटल तक होता है तो पार्सल चार्ज 533 रुपये होगा। हालांकि, इसमें रेलवे द्वारा निर्धारित अन्य शुल्क भी जोड़ा जा सकता है। जिसकी स्पष्ट जानकारी रेलवे पार्सल काउंटर पर मिलेगी।
रेलवे में बुकिंग प्रोसेस-
इन लोगों का पूरे देश में कहीं नहीं लगेगा टोल, NHAI ने जारी की लिस्ट
रेलवे में पार्सल बुक कराने के लिए आपको अपना सामान पार्सल ऑफिस (parcel office) लेकर जाना होगा। इसके बाद फॉर्वडिंग लेटर को फिल करने के बाद फीस जमा करानी होगी। खास बात है कि ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले भी पार्सल बुक कराया जा सकता है। बाइक या अन्य छोटे वाहन को बुक कराने के लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पेपर और सरकारी आईडी अनिवार्य है। इसके अलावा, गाड़ी का पेट्रोल टैंक पूरी तरह खाली होना चाहिए।
मेडिकल सामानों के लिए ये है नियम
कई बार आप मरीज के साथ भी रेल यात्रा करते हैं। ऐसे में उनके जरूरत की सामानों को लेकर रेलवे के अलग नियम है, जिसके तहत डॉक्टर की सलाह पर मरीज अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और स्टैंड ले जा सकते हैं।
इस तरह का सामान नहीं ले जा सकते
रेलवे बोर्ड के द्वारा आपको रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमित नहीं है। साथ ही शुल्क भरने के बाद भी आप अधिकतम 100 किलोग्राम तक का ही सामान अपने साथ ले जा सकते हैं।