home page

Indian Railway : भारत का ये है सबसे छोटा रेलवे रूट, 9 मिनट में होता है 3 किलोमीटर का सफर, 1155 रुपये किराया

Railway News : भारतीय रेलवे में वैसे तो कई रूट है लेकिन बात की जाएं देश के सबसे छोटे रेलवे रूट की तो इसकी बेहद कम लोगो को जानकारी है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है भारत के उस छोटे रेलवे स्टेशन के बारे में जहां से 9 मिनट में होता है 3 किलोमीटर का सफर, आइए खबर में जानते है इस रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तार से।
 | 
Indian Railway : भारत का ये है सबसे छोटा रेलवे रूट, 9 मिनट में होता है 3 किलोमीटर का सफर, 1155 रुपये किराया

HR Breaking News : (shortest railway route) भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्कों में की जाती है। इसी वजह से इसको राष्ट्र की जीवनरेखा भी कहा जाता है। भारतीय रेलवे न केवल यात्रियों को उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के विकास में भी यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारतीय रेलवे (Indian Railway News) से जुड़ी कई अनोखी बातें है जिनकी बेहद कम लोगो को जानकारी है।  आप देश का सबसे छोटे ट्रेन (Indian Railway Fact)रूट के बारे में जानते हैं? जी हां, कहने को तो यह ट्रेन रूट महज 3 किलोमीटर का है लेकिन इसका किराया सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं।


रेलवे का सबसे छोटा ट्रेन रूट


देश का सबसे छोटा ट्रेन (railway route) रूट महाराष्ट्र में मौजूद है। नागपुर से अजनी की दूरी महज 3 किलोमीटर है। इसे भारत का सबसे छोटा रेल रूट कहा जाता है। ट्रेन के रास्त नागपुर रेलवे स्टेशन से अजनी रेलवे स्टेशन का सफर सिर्फ 9 मिनट का होता है। इस रेल रूट पर सिर्फ 8 ट्रेनें चलती हैं।


इस रेल रूट का इतना है किराया


नागपुर से अजनी तक 9 मिनट की रेल यात्रा का किराया (rail travel fare) काफी महंगा है। जनरल श्रेणी का टिकट सिर्फ 60 रुपये का है, तो स्लीपर क्लास का टिकट 145-175 रुपये है। इसके अलावा एसी-3 टायर का टिकट 555 रुपये, एसी-2 टायर का टिकट 760 रुपये और एसी-1 टायर के टिकट की कीमत 1,255 रुपये है। अब भला 9 मिनट के सफर के लिए 1,255 रुपये कौन देगा? यही वजह है कि नागपुर और अजनी के बीच सफर करने वाले ज्यादातर यात्री जनरल टिकट खरीदना पसंद करते हैं।


भारतीय रेलवे का सबसे लंबा रेल रूट


देश के सबसे लंबे रेलवे रूट (longest rail route) की बात करें तो ज्यादातर लोग कश्मीर से कन्याकुमारी का जिक्र करेंगे। मगर देश का सबसे बड़ा रेल रूट कन्याकुमारी से डिब्रुगढ़ है। स्वामी विवेकनंद की 150वीं जयंती पर कन्याकुमारी से डिब्रुगढ़ के लिए विवेक एक्सप्रेस चलाई गई थी। यह ट्रेन 4300 किलोमीटर का सफर 80 घंटे यानी 4 दिन में पूरा करती है। 9 राज्यों से गुजरते हुए विवेक एक्सप्रेस 57 स्टेशनों पर रुकती है। यह ना सिर्फ भारत का सबसे लंबा रेल रूट है बल्कि दुनिया का 24वां सबसे बड़ा रेल रूट माना जाता है।
 

News Hub