IRCTC: धार्मिक यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे लाया खास पैकेज
IRCTC Tour Package Update: अगर इस बार आप भी कोई धार्मिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं या फिर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए सोच रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। रेलवे की तरफ से कई टूर पैकेज निकाले जा रहे हैं. अगर इस बार आप भी कोई धार्मिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं या फिर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए सोच रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. रेलवे की ओर से 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जा रहे हैं. यह दर्शन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. अगर आपका भी प्लान है तो पैकेज की डिटेल्स पहले ही चेक कर लें-
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने ट्वीट में लिखा है कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ में करें धार्मिक यात्रा. इस बार की यात्रा में आपको दिव्य 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
पैकेज का नाम - 7 JYOTIRLINGA YATRA BY BHARAT GAURAV TOURISTS TRAIN
कब कर सकते हैं यात्रा - 17-11-2023
कितने दिन का होगा टूर
रेलवे के इस पैकेज में 9 रात/10 दिन का पैकेज होगा. इस पैकेज में 767 कुल बर्थ होंगी. इसमें कंफर्ट क्लास की 49 सीट होंगी. इसके अलावा स्टैंडर्ड क्लास की 70 सीट और इकोनॉमी क्लास की 648 सीट होंगी.
कौन सी डेस्टिनेशन कवर्ड होंगी?
गोरखापुर - ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग - गोरखापुर
कितना आएगा खर्च?
कंफर्ट क्लास में यात्रियों को सेकेंड एसी क्लास में सफर करना होगा. इसमें यात्रियों को 42200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करना होगा. इसके अलावा स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को थर्ड एसी में सफर करना होगा. स्टैंडर्ड क्लास में यात्रियों को प्रति व्यक्ति 31800 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा इकोनॉमी क्लास में यात्रियों को स्लीपर ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. इसका किराया 18950 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इस पैकेज में आपको रेलवे की तरफ से ईएमआई ऑप्शन की भी सुविधा मिल रही है.
इस लिंक पर करें विजिट
रेलवे के इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप tinyurl.com/mw4fvcwd इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं.