IRCTC: रेल यात्रियों के जरूरी खबर, रेलवे टिकट कैंसिलेशन पर मिलता है इतना रिफंड, आज ही जान लें नियम
HR Breaking News (नई दिल्ली)। IRCTC Cancellation Charges: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आप रेलवे से घूमने जाने का प्लान बनाते हैं और कभी जरूरी काम आने के कारण हमें अचानक उसमें बदलाव करना पड़ता है। रेलवे की कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर चार्ज कटने के बाद ही रिफंड मिलता है। रेलवे में टिकट कैंसिल में दो कैटेगरी होती हैं। पहला - चार्ट बनने से पहले और दूसरा-चार्ट बनने के बाद। इसी से तय होता है कि आपको कितना रिफंड मिलेगा।
48 घंटे से पहले रेलवे टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज लगता है?
एसी फर्स्ट क्लास/एक्जीक्यूटिव क्लास -240 रुपये
एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास - 200 रुपये
एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी3 इकोनॉमी- 180 रुपये
स्लीपर क्लास -120 रुपये
सेकेंड क्लास - 60 रुपये
48 घंटे से लेकर 12 घंटे से कम -
अगर कन्फर्म टिकट को ट्रेन रवाना होने के 48 घंटे से लेकर 12 घंटे तक कैंसिल किया जाता है तो ट्रेन टिकट के कुल चार्ज का 25 प्रतिशत और न्यूनतम तय फ्लैट रेट जो ज्यादा हो वह चार्ज किया जाता है। वहीं, 12 घंटे से कम समय में चार्ज बनने से ठीक पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर 50 प्रतिशत टिकट रिफंड मिलता है।
चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिलेशन चार्ज-
अगर चार्ट बन चुका है तो कन्फर्म टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐसे यूजर्स को ऑनलाइन टीडीआर फाइल करना चाहिए और आईआरसीटीसी के माध्यम से अपने रिफंड केस को ट्रैक करना चाहिए। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अगर ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले तक टीडीआर फाइल नहीं किया जाता है तो कन्फर्म टिकट पर किसी भी प्रकार का रिफंड नहीं मिलेगा।