IRCTC : इस रेलवे रूट पर चलती है भारत की सबसे छोटी ट्रेन, सिर्फ 3 किलोमीटर का किराया 1255 रुपये

HR Breaking News : (indian railway)भारत के किसी भी हिस्से में आपने घूमने-फिरने का प्लान बनाया होगा, तो सबसे पहला ऑप्शन यही देखा होगा, वहां तक के लिए ट्रेन की सुविधा है या नहीं। भारत में ट्रेन को सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन (cheapest and most convenient means)माना जाता है। देश के रेल नेटवर्क की लंबाई 67 हजार किमी से भी ज्यादा है, इस वजह से ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है। आज इस लेख के जरिए हम आपको एक ऐसी अनोखी ट्रेन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देश की सबसे छोटी ट्रेन या सबसे छोटी रेल यात्रा(shortest train journey)के रूप में जाना जाता है। यही नहीं ये ट्रेन केवल 3 किमी ही चलती है, है न दिलचस्प चलिए आपको इस ट्रेन की कुछ और जानकारी देते हैं।
महाराष्ट्र में है ये छोटी ट्रेन (shortest railway route)
जी हां, देश का सबसे छोटा रेलवे रूट महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी के बीच स्थित है, जो कि बस 3 किमी ही लंबा है। लेकिन इस तीन किमी के बीच अगर आप सफर करना चाहते हैं, तो यात्रियों को किराया 1255 रुपए देना पड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार नागपुर से अजनी का सफर नौ मिनट के लिए रहता है, इस यात्रा के लिए जनरल क्लास का टिकट 60 रुपए है और स्लीपर क्लास का टिकट 175 है। वहीं एसी-3 क्लास का टिकट 555 रुपए, एसी-2 क्लास का टिकट 760 रुपए और एसी-1 का टिकट 1,255 रुपए है।
अजनी स्टेशन पर हर कर्मचारी है महिला (railway latest updates)
वैसे अजनी रेलवे स्टेशन के(Ajni Railway Station) बारे में एक और रोचक बात आपको बताते हैं। दरअसल, यहां काम करने वाले सभी कर्मचारी महिला हैं। अजनी रेलवे स्टेशन पर कुल 22 महिला कर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें स्टेशन मास्टर के साथ-साथ 6 कमर्शियल क्लर्क, 4 टिकट चेकर, 4 कुली, 4 सफाई कर्मचारी और 3 रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी शामिल हैं।
कई ट्रेनें रूकती हैं यहां
कई ट्रेनों का इस ट्रेन पर करीबन 2 मिनट का ठहराव है। इस स्टेशन का उपयोग मुख्य रूप से नागपुर मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम के निवासियों द्वारा रोजाना किया जाता है। नागपुर में समाप्त होने वाली ट्रेनें यहां 80 फीसदी से अधिक खाली हो जाती है। अजनी रेलवे स्टेशन पर महिला कर्मचारी होने से पहले, मुंबई के माटुंगा और जयपुर के गांधीनगर स्टेशनों को ये मुकाम हासिल हो चुका है।
नागपुर कैसे पहुंचे
हवाई मार्ग से : डॉ। बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के माध्यम से नागपुर को भारत और मध्य पूर्व के कुछ शहरों से जोड़ता है। यात्री नागपुर तक फ्लाइट से जा सकते हैं और फिर शहर की यात्रा के लिए स्थानीय कैब किराए पर ले सकते हैं।
सड़क मार्ग से : नागपुर भारत में रोडवेज के लिए एक प्रमुख जंक्शन है। NH7 और NH6 नागपुर से होकर गुजरते हैं। वोल्वो के साथ-साथ सामान्य डीलक्स बसें महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों और छोटे शहरों से नियमित रूप से चलती हैं।
रेल द्वारा : नागपुर रेलवे स्टेशन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या अन्य नजदीकी और दूर के शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है।