home page

सस्ते में बाली घूमने का IRCTC दे रहा सुनहरा मौका, खाने-पीने से लेकर रहने की भी मिलेगी सुविधा

IRCTC Bali Tour Package : भारतीय रेलवे हर समय या त्योहार के अनुसार टूर प्लान करता रहता है। आईआरटीसी के टूर पैकेज होते भी बेहद किफायती ही है। छठ पूजा के लिए अभी से रेलवे ने प्लान शुरू कर दिए है। वहीं अभी हाल ही में अगर आप बाली की यात्रा का आनंद उठाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी (IRCTC tour package) अपने यात्रियों के लिए कम से कम पैसे में बाली घूमने का एक शानदार पैकेज लेकर आया है। तो देर किस बात की, जल्दी से चेक करें टूर पैकेज की खासियत और बुकिंग डिटेल्स...
 | 
सस्ते में बाली घूमने का IRCTC दे रहा सुनहरा मौका, खाने-पीने से लेकर रहने की भी मिलेगी सुविधा

HR Breaking News, Digital Desk- IRCTC Bali Tour Package: घूमना फिरना किसे पसंद नही होता है। हर कोई अपने रूटीन से बोर होकर कभी न कभी तो घूमने का प्लान जरूर करता है। अगर आप भी इस समय ऐसा ही कुछ प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। बता दें कि भारतीयों के बीच इस समय बाली एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल (Bali is a popular tourist destination) बना हुआ है। यहां आप समृद्ध संस्कृति, नाइटलाइफ, समुद्र तट, प्राकृतिक खूबसूरती और कई एडवेंचर चीजों का मजा ले सकते हैं। हर बार छुट्टियों में बड़ी संख्या में लोग बाली घूमने के लिए जाते हैं। 


हालांकि अब आप सस्ते में बाली घूम सकते (You can visit Bali cheaply) हैं। हाल ही में आईआरसीटीसी ने बाली का सस्ता टूर पैकेज निकाला है, जिसके तहत आपको खाने-पीने और वहां रहने तक की सुविधा दी जाएंगी। चलिए जानते हैं इसी किफायती टूर पैकेज के बारे में।

इस पैकेज से इन जगहों को एक्सप्लोर करने का मिलेगा खास मौका


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत (IRCTC tour package launch place) लखनऊ एयरपोर्ट से होगी, जहां से आपको बाली एयरपोर्ट लेकर जाया जाएगा। फिर वापसी में भी आपको इसी रूट से फ्लाइट के जरिए वापस लेकर आया जाएगा। इस टूर पैकेज के तहत आपको बाली बस के जरिए घुमाया जाएगा।

बाली में आपको कुटा बीच, कुटा मार्केट, ब्रोकन बीच, के लिंकिंग बीच, बटुबूलन गांव, बेदुगुल मंदिर और लेम्पुयांग मंदिर आदि फेमस जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा।


पूरे 7 दिनों का बेहद सस्ता टूर पैकेज!


बता दें कि 6 रात और 7 दिन के इस टूर पैकेज की शुरुआत (Tour package launch) 27 अगस्त 2024 और 02 सितंबर 2024 से होगी। इस टूर पैकेज की टिकट लेने पर प्रत्येक यात्री को आने-जाने, 6 रात वहां रहना, 7 दिन वहां घूमने, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of Indian Railways) पर बाली का ये टूर पैकेज NLO21 कोड के साथ लिस्टेड है।

टूर पैकेज का कॉस्ट


अगर आप सिंगल टिकट बुक करते हैं, तो इसके लिए आपको 1,14,900 रुपये का पैकेज लेना होगा। वहीं दो लोगों की टिकट बुक करने पर पैकेज की कीमत 1,06,400 रुपये प्रति व्यक्ति (Package price when booking ticket) पड़ेगी। तीन लोगों की टिकट एक साथ बुक करने पर पैकेज की कीमत 1,05,700 रुपये प्रति व्यक्ति है।

अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा और उसके लिए वहां रुकने के लिए आपको कमरे में अलग से बेड चाहिए, तो फिर पैकेज की कीमत 1,00,200 रुपये प्रति व्यक्ति (tour package price) है। जिन लोगों के साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, लेकिन उसके लिए वहां रुकने के लिए कमरे में अलग से बेड नहीं चाहिए, तो तब पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 92,900 रुपये पड़ेगी।

अन्य जानकारी के लिए ऑनलाइन संपर्क करें


आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर NLO21 कोड के साथ लिस्टेड टूर पैकेज (Listed Tour Packages) के बारे में आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए, तो इसके लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in और नंबर 8287930922 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।