home page

IRCTC की साइट ठप होने से भड़का लोगों का गुस्सा, अब कैसे होगी छठ से वापसी की ट्रेन बुकिंग

IRCTC Train Ticket : छठ की पूजा के लिए जाने वालों ने टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है। बता दें कि इसकी बुकिंग 4 महीने पहले से ही होनी शुरू हो जाती है। बहुत से लोग तो जाने की टिकट बुक भी करवा चूके है। लेकिन आने की टिकट बुक (train ticket booking) करें उससे पहले IRCTC की साइट ठप हो गई है जिसके चलते लोगों का गुस्सा सातवें आसमान तक पहुंच गया है। आइए जान लें कि अब कैसे होगी बुकिंग...

 | 
IRCTC की साइट ठप होने से भड़का लोगों का गुस्सा, अब कैसे होगी छठ से वापसी की ट्रेन बुकिंग

HR Breaking News, Digital Desk-छठ पूजा कि देश में काफी मान्यता है। हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। बिहार और पूर्वी यूपी का सबसे बड़ा त्योहार है छठ। इस बार 7 और 8 नवंबर को छठ का त्योहार है। मतलब कि इस त्योहार में बिहार गए लोगों को 9 नवंबर को वापसी का टिकट लेना होगा। रेलवे के ट्रेन में 4 महीने पहले का टिकट मिलता है। यानी, 9 नवंबर 2024 के लिए आज टिकटों की बुकिंग सुबह 8 बजे खुली। लेकिन टिकट बुक कराने बैठे लोगों को आज सुबह निराशा ही हाथ लगी। क्योंकि सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की टिकट बुकिंग की साइट https://www.irctc.co.in/ आज सुबह आठ बज कर 10 मिनट से पहले ही ठप (train ticket booking site)  हो गई।


रिजर्वेशन के लिए सुबह 8 बजे खुलती है बुकिंग

इसके लिए ट्रेन में 4 महीने पहले से ही रिजर्वेशन शुरू होता है। नौ नवंबर 2024 के लिए आज बुकिंग सुबह 8 बजे खुली थी। रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर (Railway Reservation Counter) पर सुबह आठ बजे यह बुकिंग खुलती है। लेकिन वेबसाइट पर बुक कराने वालों बुकिंग 10 मिनट बाद, यानी 08:10 मिनट पर शुरू होती है। लेकिन आज यह बुकिंग हुई ही नहीं। यूजर्स के स्क्रीन पर इरर दिख रहा था।


साइट ठप होते ही लोगों का फूटा गुस्सा

हाल ही में आईआरसीटीसी की साइट ठप (IRCTC site down) होते ही लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटने लगा। लोगों ने रेल मंत्रालय, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पीएमओ को टैग करके पोस्ट करने लगे।


पहले भी हो चूका ऐसा...

ऐसा पहली बार नही हुआ है। रेलवे की ट्रेन टिकट बुकिंग साइट (railway train ticket booking site) पिछले साल भी जुलाई में ठप हुई थी। उस समय भी छठ की वापसी की बुकिंग का ही समय था। उस समय बताया गया था तकनीकी वजह से साइट काम नहीं कर रही है।


ये है आईआरसीटीसी का स्टेटमेंट

इस बारे में जब आईआरसीटीसी के प्रवक्ता (IRCTC spokesperson) से जब बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी वेबसाइट में टिकट बुकिंग (ticket booking) नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि तकनीकी दिक्कत है। उसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।