home page

IRCTC : ये हैं भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म-पटरी और ट्रेनों की संख्या में सबसे आगे, हर रोज लाखों यात्री करते हैं सफर

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, लेकिन कुछ मामलों में यह दुनिया में सबसे आगे है. क्या आप जानते हैं देश के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
IRCTC : ये हैं भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म-पटरी और ट्रेनों की संख्या में सबसे आगे, हर रोज लाखों यात्री करते हैं सफर

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  भारत में रेल के बिना सफर की कल्पना नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा साधन है. एक अनुमान के मुताबिक, देश में रोजाना 13,169 पैसेंजर्स ट्रेन चलती हैं, जिनमें 2 करोड़ 40 लाख लोग सफर करते हैं इसलिए रेल को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है. ये 13,169 ट्रेनें देशभर में करीब 7325 स्टेशनों को कवर करती हैं. क्या आप जानते हैं इन स्टेशनों में से 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन कौन-से हैं, जो अपनी खूबियों के कारण देश में ही दुनिया में भी प्रसिद्ध हैं.

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, लेकिन कुछ मामलों में यह दुनिया में सबसे आगे है. खासकर अपने बड़े रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म के लिए, दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म होने का खिताब भारत के पास है. आइये आपको बताते हैं देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों के बारे में…


कोलकाता की शान हावड़ा रेलवे जंक्शन


भारत का सबसे बड़े हावड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित है. हावड़ा रेलवे जंक्शन को को कोलकाता की शान कहा जाता है. यहां 23 प्लेटफार्म और 26 रेलवे ट्रैक हैं. इस स्टेशन से रोजाना 360 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं, जबकि हावड़ा स्टेशन से रोजाना 133 ट्रेनें बनती हैं.

सियालदह में 21 प्लेटफॉर्म


सियालदह रेलवे स्टेशन को भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहा जाता है. ब्रिटिश जमाने में बने इस स्टेशन ने अपनी स्थापना के 158 साल पूरे कर लिए हैं. सियालदह रेलवे स्टेशन से रोजाना 320 ट्रेनें गुजरती हैं और इनसे करीब 12 लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें से 39 ट्रेनें यहीं से बनती हैं. इस रेलवे स्टेशन पर कुल 27 ट्रैक और 21 प्लेटफॉर्म है.

मुंबई की शान CST


मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, भारतीय रेलवे की शान है. इस भव्य स्टेशन को अंग्रेजों के जमाने में विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था. मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रतिदिन 30 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं. इस रेलवे स्टेशन पर 20 रेलवे ट्रैक और 18 प्लेटफार्म हैं.

नई दिल्ली और चेन्नई रेलवे स्टेशन


देश की राजधानी में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 270 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं. यहां पर पटरियों और प्लेटफार्मों की संख्या क्रमशः 18 और 16 है.

दक्षिण भारत में स्थित चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन इंडिया के टॉप 5 रेलवे स्टेशनों में से एक है. एक अनुमान के मुताबिक, हर दिन यहां से 50 लाख लोग ट्रैवल करते हैं. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन में 30 रेलवे ट्रैक और 12 प्लेटफार्म हैं.
 

News Hub