home page

Petrol Pump पर तेल डलवाते समय सिर्फ 0 देखना काफी नहीं, आपका इन 2 चीजों पर देना चाहिए ध्यान

Petrol Pump Latest News : जैसे-जैसे जमाना बदलता जा रहा है वैसे ही देश भर में वाहनों का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहा है। आपने देखा होगा की फ्रॉड के भी रोजाना नए-नए केश सामनें आ रहे है। ऐसे में अगर आप भी अपनी बाइक या गाड़ी में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल-पंप पर जाते है तो आज की यह खबर बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे है उन बातों के बारे मे जिनका आपको पंप पर तेल डलवाते वक्त ध्यान रखना चाहिए।
 | 
Petrol Pump पर तेल डलवाते समय सिर्फ 0 देखना काफी नहीं, आपका इन 2 चीजों पर देना चाहिए ध्यान

HR Breaking News, Digital Desk - (Petrol Pump Fraud Alert) वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की मांग (demand for petrol and diesel) बढ़ती ही जा रही है। देखा जाएं तो आजकल हर चीज की बढ़ती डिमांड के साथ-साथ चूना लगाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कई बार सुनने में आया है की पेट्रोल- पंप पर भी लोगो के साथ धोखा हो जाता है। आइए आज की इस कड़ी के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कुछ जरूरी सुझाव के बारे में जिन्हे अपनानें के बाद आप इन फ्रॉड का शिकार होने से बच जाएंगे।


गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए हम सभी फ्यूल स्टेशन जाते हैं। इस दौरान कोई सोच भी नहीं सकता कि उनके साथ बड़ा धोखा हो सकता है। उपभोक्ता मामले के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने लोगों का इस ओर ध्यान खींचते हुए धोखाधड़ी से बचाने के लिए जानकारी साझा की है।

 


खासकर लोगो की नजर जीरों पर टीकी रहती है- (Petrol Pump Latest News)


आप जब Petrol Pump कर्मचारी से अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरने के लिए कहते हैं, तो आमतौर पर वो आपको ईंधन डालने से पहले मीटर में जीरो (Zero) चेक करने के लिए कहता है और आप इस जीरो पर नजरें गढ़ा लेते हैं फिर जीरो 0.00 को देखकर संतुष्ट हो जाते हैं कि गाड़ी में पूरे पैसे का पेट्रोल या डीजल (Petrol-Diesel) भर गया। लेकिन, खेल जीरो वाले मीटर में नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह खेला जाता है जहां आपने नजर न डाली तो आपकी जेब भी कट जाएगी और पता भी नहीं चलेगा। 
आपको बता दे की जीरो के अलावा कई और भी चीज है जिन पर ध्यान देना फ्रॉड से बचने के लिए काफी जरूरी है। पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए, इसको लेकर केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने ट्वीट के माध्यम से लोगो को सचेत किया है।

 

 

पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें- 


मीटर रीडिंग 0.00 हो, डिस्पेंसिंग मशीन का वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डिस्प्ले किया हुआ हो। उपभोक्ता यदि चाहे तो वो पेट्रोल पंप पर उपलब्ध 5 लीटर के माप से डिलीवर्ड क्वांटिटी चेक कर सकते हैं।”


डेंसिटी भी करें चेक


पेट्रोल पंप पर जीरो नहीं देखने से हो सकता है कि पेट्रोल भरने वाला आपके साथ कुछ खेल कर ले, थोड़ी कम पेट्रोल डाले, लेकिन अगर पेट्रोल की डेंसिटी में गड़बड़ी हुई तो आपको लाखों की चपेट लग सकती है। गौरतलब है कि डेंसिटी का सीधा संबंध पेट्रोल या डीजल की शुद्धता से है।


आपने गौर किया होगा कि पेट्रोल पंप की मशीनों में अलग-अलग सेक्शंस में आपको कितने रुपये का पेट्रोल भरा गया, कितनी मात्रा में पेट्रोल भरा गया ये सभी डाटा दिखाई देता है। मशीन में इन चीजों के अलावा एक और स्क्रीन होती है, जो कि ईंधन की डेंसिटी (Petrol-Diesel Density) दिखाती है और इसी मीटर का कनेक्शन सीधे आपके वाहन में डाले जाने वाले पेट्रोल या डीजल से होता है। डेंसिटी (Density) दिखाने वाले सेक्शन को देखने के लिए आपसे पेट्रोल भरने वाला कर्मचारी भी नहीं कहता होगा। लेकिन अगर आप इस मीटर पर नजर रखेंगे तो फिर जेब कटने से बचा सकते हैं। 


उपभोक्ता कहां कर सकते हैं शिकायत


उपभोक्ता मामले के विभाग ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि किसी भी संदेह की स्थिति में उपभोक्ता लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर को शिकायत कर सकते हैं या नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।