home page

Jija Sali Love Affair : 60 साल के जीजा की बाँहों में थी पत्नी, पति ने देखते ही कर दिया कांड

my story : जीजा और साली का रिश्ता काफी अनोखा रिश्ता माना जाता है | कई जगहों पर तो साली आधी घरवाली कहा जाता है | जीजा और साली के रिश्ते को लेकर हम आये दिन कोई न कोई खबर ज़रूर पढ़ते ही है | यहां पर भी जीजा और साली के लव रिलेशन को लेकर बड़ी खबर आई है जहाँ एक शख्श  ने अपनी पत्नी को उसके जीजा के साथ एक ही बेड पर देख लिया | फिर क्या हुआ, आइये जानते हैं  
 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : एक 40 साल के पुरुष ने जब अपनी पत्नी को लेकर आप बीती सुनाई तो, उसकी कहानी जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। एक पुरुष ने कुछ सालों पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद सब कुछ सही चलता रहा लेकिन कुछ सालों बाद पत्नी के रंग अचानक बदल गए। 

पहले मुझे शक था कि मेरी पत्नी का अफेयर किसी ओर (extramarital affair) के साथ चल रहा है। लेकिन जब मैंने इस बारे में पता किया तो पता लगा कि उसका अफेयर अपने ही  60 साल के जीजा के साथ चल रहा है।

 

Ajab gajab : 70 साल के बुज़ुर्ग ने पोती की उम्र की लड़की से की शादी, लोग देख कर बोल रहे घोर कलयुग है बाबा

 

शादी के बाद उसकी बहन और जीजा का हमारे घर पर काफी आना जाना था। वहीं उसका जीजा कभी कभी अकेले भी घर आता था।


वह माह में करीब तीन से चार बार घर आता था। लेकिन मुझे इस पर कोई शक नहीं हुआ कि मेरी पत्नी का इसके साथ अफेयर (extramarital affair news hindi) चल रहा है। अकसर मैं ऑफिस से शाम को देर से ही घर आता था।

लेकिन एक दिन मुझे किसी जरूरी काम के कारण घर पर पहले आना पड़ा।  जैसे ही मैं घर में आया तो अंदर कमरे से अजीब सी आवाजें आ रही थी।
जिसे सुनकर मुझे कुछ अलग लगा। लेकिन जब मैंने अंदर जाकर देखा तो मैं देखकर सुन्न रह गया। क्योंकि अंदर दोनों संबंध (extramarital affair latets news) बना रहे थे। जिस पर मैं गुस्से के साथ कमरे में घुस गया। मेरी पत्नी ने बताया कि हमारा चार साल से रिश्ता है।

Ajab gajab : 70 साल के बुज़ुर्ग ने पोती की उम्र की लड़की से की शादी, लोग देख कर बोल रहे घोर कलयुग है बाबा

वहीं जब मैंने पत्नी को जीजा से संबंध को लेकर बात की तो उसने मुझ पर ही आरोप लगा दिया कि मेरा व्यवहार खराब है और मैं शराब ज्यादा पीता हूं।


वह मेरी इन आदतों के कारण जीजा के साथ संबंध बनाने लगी। लेकिन ये बातें सच्च नहीं है। वास्तव में, मुझे शराब पीने की लत नहीं है। हालांकि, मुझे आसानी से गुस्सा आ जाता है।

मैं अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता हूं। इस घटना के बाद जब मैंने उससे तलाक देने की बात कही, तो उसने कहा कि वह अपने जीजा से सारे रिश्ते तोड़ देगी। वो मेरे साथ रहना चाहती है।