UP के नेशनल हाईवे-530 बी के लिए 44 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
UP News - एक रिपोर्ट के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि यूपी के नेशनल हाईवे-530 बी के 44 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे...
HR Breaking News, Digital Desk- बरेली से मथुरा मार्ग को चार साल पहले स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे-530 बी तो घोषित किया, लेकिन अब जाकर इसके चौड़ीकरण (सिक्सलेन) की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसकेलिए बदायूं जिले की सीमा में करीब 44 गांवों में भूमि अधिग्रहण का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भूमि अधिग्रहण के लिए 29 अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी है। बरेली से कासगंज के बीच हाईवे निर्माण दो चरणों में होगा। बरेली से बदायूं के बीच एनएचएआई की बरेली और बदायूं से कासगंज के बीच अलीगढ़ डिवीजन काम देखेगी।
बरेली-मथुरा स्टेट हाईवे को 2018 में नेशनल हाईवे घोषित किया गया था। 2019 में लोक निर्माण विभाग ने स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को हैंडओवर कर दिया। इसके बाद इस नेशनल हाईवे को एनएच-530 बी नाम दिया गया। बरेली से मथुरा के बीच वाया बदायूं, कासगंज, हाथरस हाईवे को सिक्सलेन करने का काम चार चरणों में होना है।
एनएचएआई बरेली डिवीजन, बरेली- बदायूं के बीच 48 किमी और अलीगढ़ डिवीजन बदायूं से कासगंज के बीच करीब 60 किमी हाईवे का काम देखेगा। बरेली से कासगंज तक बदायूं जिले की सीमा में 44 गांवों में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इनमें बरेली-बदायूं के बीच 16 और बदायूं कासगंज के बीच 28 गांव हैं।
नेशनल हाईवे 530 बी बरेली से मथुरा होते हुए राजस्थान के भरतपुर होते हुए जयपुर तक जाएगा। कई अन्य स्टेट और नेशनल हाईवे भी इस दौरान एनएच-530 बी से लिंक होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ ही एनएचएआई ने बरेली से कासगंज के बीच भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। हाईवे के लिए जिन किसानों की जमीन ली जाएगी, उसका उन्हें जमीन के सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।
बिनावर में गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा एनएच-530 बी-
इस हाईवे से बदायूं में मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे का काम भी तेजी से चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे नेशनल हाईवे को बिनावर के पास जोड़ेगा। यहां गंगा एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे को लिंक करने के लिए जंक्शन प्रस्तावित है। 504 किमी का गंगा एक्सप्रेस-वे 12 जिलों से होकर गुजर रहा है।
बदायूं में इसकी लंबाई करीब 95 किमी है। गंगा एक्सप्रेस-वे बदायूं में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे को भी लिंक करेगा। एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे का काम पूरा होने के बाद कई जिलों के लोगों को इसका लाभ होगा। बदायूं में व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियां भी तेज होंगी।
बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे 530 बी के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो गई है। एनएचएआई की बरेली डिवीजन बरेली से बदायूं के बीच करीब 48 किमी का काम कराएगी। बदायूं से कासगंज की ओर अलीगढ़ डिवीजन काम कराएगी। हाईवे सिक्सलेन का काम चार चरणों में होना है। भूमि अधिग्रहण का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। -एमके जैन, क्षेत्रीय अधिकारी, एनएचएआई
