Delhi NCR में नए शहर के लिए होगा जमीन अधिग्रहण, 144 नए गांवों को किया जाएगा शामिल
Delhi NCR New City : दिल्ली एनसीआर में एक नए शहर को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। अब हाल ही में दिल्ली एनसीआर में एक नया बसाया जाना है, जिसे लेकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाना है। दिल्ली एनसीआर में इस नए शहर को बसाने के लिए 144 नए गांवों को शामिल किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में ये नया शहर कहां बसाया जाना है।
HR Breaking News : (Delhi NCR) दिल्ली-एनसीआर एक मेट्रो शहर है। कई लोग तो यहां घर लेने का सपना देखते हैं और अब हाल ही में राजधानी दिल्ली अब एक और ऐतिहासिक कदम की ओर आगे बढ़ रहा है।
दिल्ली एनसीआर में अब इस नए शहर (Delhi NCR New City )को बसाने के लिए 144 नए गांवों को अधिग्रहित किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर का ये नया शहर कौन सा होने वाला है।
कहां बसेगा ये नया शहर
योगी आदित्यनाथ सरकार (uttar pradesh yogi adityanath government) की ओर से नए शहर को बसाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी गई है। ये शहरी विकास प्रोजेक्ट न्यू नोएडा के नाम से जानी जाएगी। न्यू नोएडा (new noida city ) को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की मौजूदा कमियों पर गौर करते हुए बेहतर और सुनियोजित तरीके से बसाए जाने का प्लान है।
दिल्ली के इस आधुनिक शहर के लिए दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन को चिहनित किया गया है। इस नए शहर का विकास चार चरणों में किया जाएगा और यह साल 2041 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो सकता है।
इन चार चरणों में तैयार होगा नया शहर
सरकार ने इस नए प्रोजेक्ट(Delhi NCR New Project ) का नामन्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 रखा है। इस नए शहर को चरणबद्ध तरीके से विशाल भूमि क्षेत्रों को शहरी संरचना में तब्दील किया जाने वाला है। इसके पहले चरण में इस प्रोजेक्ट का पहला चरण (First phase of project)2023 से 2027 में पूरा किया जाने का प्लान है और इस दौरान 3,165 हेक्टेयर जमीन पर बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाएग और भूमि अधिग्रहण और आवासीय व वाणिज्यिक सेक्टरों का निर्माण होगा।
इसके दूसरे चरण का काम (Second phase of project)2027 से 2032 तक पूरा किया जाएगा और इस दौरान 3,798 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
तीसरे चरण का काम (Third phase of project)2032 से 2037 तक पूरा किया जाने का प्लान है और इस चरण में और विस्तार के साथ विकास को बढ़ावा मिलेगा।
चौथा और अंतिम चरण की बात करें तो ये 2037 से 2041 तक पूरा किया जाना है और इस अंतिम चरण में परियोजना को पूर्ण रूप से विकसित किया जाने का प्लान है और हर चरण में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर (art urban infrastructure) पर खास तौर से ध्यान दिया गया है।
जमीन अधिग्रहण के लिए ये गांव है शामिल
इस प्रोजेक्ट(Delhi New City Project) के विस्तार में कई शहर शामिल किए गए हैं, जिनमे बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के कई गांव शामिल हैं, जैसे अच्छेजा, अहमदपुर अगवाना, आमका, खटाना, रानौली, गेसूपुर, बिसहाड़ा, प्यावली और ऊंचा अमीपुर आदि गांव शामिल है। इस नए शहर को बसाने के लिए इन गांवों की जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) का काम भी जल्द शुरू होगा, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल सकेगा।
किसानों को होगा बंपर लाभ
बता दें कि Master Plan 2041 (Master Plan 2041)के तहत141 नए गांवों जोड़े जाएंगे, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा का कुल क्षेत्रफल तकरीबन 55,970 हेक्टेयर हो गया है, जो पहले 22,255 हेक्टेयर पर था।
इस भूमि को खासतौर पर Greater Noida Phase-2 के विस्तार और शहर को बसाने के लिए खरीदी जाएगी। वहीं, इस क्षेत्र में उद्योगों, परिवहन और अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा, इसका फायदा यह होगा कि इससे रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।
कैसा होगा इस नए शहर काडिजाइन
दिल्ली में बसने वाले इस नए शहर न्यू नोएडा (new city new noida) को एक विदेशी स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी के CEO का कहना है कि यह शहर पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ और ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर (Green Infrastructure)से लैस होने वाला है।
साथ ही इस नए शहर में इमारतें सौर ऊर्जा, ग्रीन बिल्डिंग तकनीक और ओपन ग्रीन स्पेस के कॉन्सेप्ट पर बेसड होंगी। इतना ही नहीं यह नागरिकों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक स्मार्ट सेवाएं प्रदान करने वाले शहर के रूप में विकसित होगा।
सुरक्षा सिस्टम होगी बेहतर
इस न्यू नोएडा शहर में इंटीग्रेटेड सर्विलांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Integrated Surveillance Traffic Management System) को लागू किया जाएगा और इसके तहत जो स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल और हाई-टेक कैमरे लगाए जाएंगे, वो भीड़ और ट्रैफिक को रियल-टाइम में मॉनिटर करेंगे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से कहीं बेहतर हो जाएगी।
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
दिल्ली में बसने वाला ये नया शहर न्यू नोएडा (delhi new city new noida)भविष्य में काफी उभरने वाला है। इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा और साथ ही व्यवसायिक संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिल सकेगी। इतना ही नहीं इसमे सभी वर्गों के लोगों के लिए कई योजनाएं जैसे- आवास, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बेहतरीन व्यवस्था हो सकेंगी।
