Haryana में अब जमीनें होंगी सोना, इस जिले में बिछेगी नई रेलवे लाइन
HR Breaking News : (New Railway Line) हरियाणा के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार द्वारा कोई अहम कदम उठाए जा रही है। प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे, बाईपास तथा नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। आपको बता दे की हरियाणा का नूह जिला जो कि राजधानी दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है वह अब रेल नेटवर्क से जुड़ने के लिए तैयार है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से दिल्ली–सोहना–नूंह–फिरोजपुर झिरका–अलवर तक नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना के लिए रेलवे को 2,500 रुपये करोड़ की राशि जारी की गई है। इससे नूंह इलाके की तकरीबन 50 साल पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। चलिए खबर के माध्यम से जानते है पूरी जानकारी।
निर्माण कार्य 2028 तक पूरा हो जाएगा
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के द्वारा जारी कि गई एक रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा राज्य में बिछाई जाने वाली नई रेल लाइन की लंबाई लगभग 104 किलोमीटर होगी और इसके तहत सात नए रेलवे स्टेशन (New railway station) बनाए जाएंगे। यह रेल रूट हरियाणा और राजस्थान, दोनों राज्यों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। रेल मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि परियोजना का निर्माण कार्य 2028 तक पूरा कर लिया जाएगा।
मेवात के विकास को मिलेगी तेज स्पीड़
नूंह जिला, जो पहले मेवात के नाम से जाना जाता था, अब रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन, रोजगार और उद्योग से जुड़ी सुविधाओं में आसानी होगी। रेल लाइन बिछ जाने से यहां जमीन की कीमतें भी काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी।
औद्योगिक और पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा
नई रेल लाइन (New railway line) बनने से स्थानीय व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य देश के 115 अति पिछड़े जिलों के विकास को बढ़ावा देना है। नूंह भी इन्हीं जिलों में शामिल है।
1971 से उठ रही थी रेल लाइन की मांग
इस रेल परियोजना की मांग (Demand for the rail project) सबसे पहले वर्ष 1971 में गुरूग्राम के तत्कालीन सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने संसद में रखी थी। इसके बाद भी कई बार यह प्रस्ताव दोहराया गया। हाल ही में भिवानी–महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस परियोजना को आगे बढ़ाने की पहल की थी। अंततः केन्द्र सरकार ने पिछले बजट में इसे औपचारिक मंजूरी दे दी।
दिल्ली से अलवर तक नया रेल कनेक्शन
दिल्ली से अलवर के बीच सोहना, नूंह और फिरोजपुर झिरका के रास्ते सीधा रेल संपर्क (New rail connection) स्थापित होगा, जब नई रेल लाइन का काम पूरा हो जाएगा। इससे आवागमन सुगम होने के साथ-साथ मेवात क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के नए द्वार भी खुल जाएंगे।
