home page

longest expressway : अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का काम, 6 राज्यों को होगा फायदा

longest expressway in india : देश में अलग अलग राज्यों में कई एक्सप्रेसवे का काम फास्ट स्पीड पर जारी है। विभिन्न राज्यों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी एक्सप्रेसवे (expressway news) बनाए जा रहे हैं। अब एक ऐसा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जो देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस (india's longest expressway) है और यह 6 राज्यों को आपस में जोड़ता है। यह अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी पूरी डिटेल सामने आई है, आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के पूरे रूट को।

 | 
longest expressway : अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का काम, 6 राज्यों को होगा फायदा

HR Breaking News - (new expressway) घंटों के सफर को मिनटों का बनाने के लिए NHAI और राज्य सरकारों सहित केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत हैं। अब देश में एक ऐसा एक्सप्रेसवे बन रहा है जो एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 6 राज्यों के शहरों को आपस में कनेक्ट करेगा। यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जो अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (delhi to mumbai expressway) के बनने के बाद इन 6 राज्यों के कई बड़े शहरों की दूरी बेहद कम हो जाएगी और मिनटों में लोग एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकेंगे।

 


इतने किलोमीटर होगी एक्सप्रेसवे की लंबाई-


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा, इसके बाद लाखों वाहन इससे आवागमन कर सकेंगे। करीब 1385 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे नई दिल्ली को मुंबई से जोड़ेगा। इससे दिल्ली से मुंबई (delhi to mumbai route) तक का सफर 12 घंटे में तय हो सकेगा। 1 लाख करोड़ रुपये से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे को विस्तारित करके 12 लेन का बनाया जाएगा। हालांकि शुरुआती चरणों में यह 12 लेन से कम ही होगा। 

 

यह रहेगा एक्सप्रेसवे का रूट -


दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का रूट (Delhi Mumbai Expressway Route) दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम, राजस्थान के जयपुर (jaipur highway) से होकर गुजरेगा। इससे आगे यह मध्य प्रदेश (MP expressway) में प्रवेश करेगा और रतलाम के बाद गुजरात के वडोदरा से होकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई तक जाएगा। इस तरह से दिल्ली (delhi expressway news) सहित ये सभी राज्य आपस में कनेक्ट होंगे।


ग्रीन ओवरपास के लिए अलग से जगह-


यह एक्सप्रेसवे पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है, जिसमें जंगली जानवरों के लिए ग्रीन ओवरपास की जगह भी छोड़ी गई है। आठ लेन की दो सुरंगों से जंगली जानवर एक तरफ से दूसरी तरफ जा सकेंगे। एक सुरंग राजस्थान (rajasthan expressway news) के मुकुंदरा सेंक्चुरी के पास और दूसरी महाराष्ट्र में होगी। 80 लाख टन सीमेंट इस एक्सप्रेसवे को बनाने में लगाई गई है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन हवा से बातें करती हुए चल सकेंगे।


साइलेंट कॉरिडोर होगा आकर्षण का केंद्र-


जंगली जानवरों को एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों की वजह से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मुकंदरा और रणथंभौर के क्षेत्र को साइलेंट कॉरिडोर बनाया गया है। यहां गाड़ियों के हॉर्न की जगह संगीत बजता सुनाई देगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway news) 5 बड़े जंगली क्षेत्रों से होकर गुजरता है, इसलिए जानवरों का विशेष ख्याल रखा गया है। यही कारण है कि तमाम वाहनों के हॉर्न को बदला गया है। 

वाहन चालकों को मिलेंगी ये सुविधाएं-


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (facilities on Delhi Mumbai Expressway) पर वाहन चालकों को कई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें एटीएम, पार्किंग, रिचार्ज स्टेशंस से लेकर रेस्टोरेंट्स और हॉस्पिटल तक होंगे। इसके अलावा पेट्रोल पंप भी होंगे। हरियाली के लिए इस एक्सप्रेसवे (expressway facilities) के दोनों ओर 12 लाख से भी अधिक पेड़ लगाए जाएंगे। इस एक्‍सप्रेसवे पर 12 हेलीपैड (halipad on expressway) बनाने की भी योजना है, जिसे मेडिकल इमरजेंसी और सेना के कामों के लिए उपयोग किया जा सकेगा। सब कुछ प्लान के अनुसार चला तो यह एक्सप्रेसवे अक्टूबर तक जनता को समर्पित हो सकेगा।